पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट: थानाध्यक्ष के बयान पर जख्मी के विरूद्ध दर्ज हुआ एफआईआर, तफ्तीश तेज
डुमरांव के झगरू लोहार की गली स्थित एक मकान में अवैध तरीके से संचालित हो रहे पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना को पुलिस-प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है। इस मामले में डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के बयान पर मुख्तार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस की तफ्तीश तेज हो गई है। वहीं, इस घटना में जख्मी मुख्तार रंगरेजा की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके परिजन पटना के किसी अस्पताल में उसका इलाज करा रहे है।
-- देर शाम एफएसएल टीम ने लिया था घटना स्थल का जायजा, जुटाए थे साक्ष्य, दूसरे दिन भी शहर में होती रही चर्चाए
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के झगरू लोहार की गली स्थित एक मकान में अवैध तरीके से संचालित हो रहे पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना को पुलिस-प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है। इस मामले में डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के बयान पर मुख्तार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस की तफ्तीश तेज हो गई है। वहीं, इस घटना में जख्मी मुख्तार रंगरेजा की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके परिजन पटना के किसी अस्पताल में उसका इलाज करा रहे है।

बता दें कि बुधवार की शाम मुख्तार के घर में अवैध तरीके से संचालित पटाखा फैक्ट्री में किसी कारणवस आग लग गई थी, इस दौरान विस्फोट भी हुआ था, जिसमें मुख्तार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।घटना की जटिलता को देखते हुए पुलिस ने इसकी गुत्थी सुलझाने तथा विस्फोटक के किस्म व उसकी क्षमता का पता लगाने के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया था।

-- उच्च क्षमता वाले नहीं थे पटाखे
हालांकि, स्थानीय सूत्रों की माने तो इस मामले में किसी उच्च क्षमता के विस्फोटक का उपयोग नहीं हुआ है, बल्कि शादी-विवाह जैसे अवसरों पर होने वाली आतिशबाजी वाले पटाखे में ही विस्फोट हुआ था। जानकारों का कहना है कि यदि उच्च क्षमता वाले विस्फोटक होते तो आरोपित मुख्तार के साथ ही पूरे घर के चिथड़े उड़ गए होते तथा इसका असर आस-पास के घरों पर भी पड़ता। वहीं, मोहल्लेवासियों का कहना है कि संभवतः घर में रखे छोटे रसोईगैस सिलेंडर में आग पकड़ने से ही यह घटना हुई है। घटना स्थल के मुआयना के दौरान वहां मिले पटाखे भी अनार व कम क्षमता वाले मिले है।

