डुमरांव गोला मंडी में चोरों ने मचाया तांडव 6 दुकानों का तोड़ा ताला, नकदी गायब
गुरूवार की रात डुमरांव गोला मंडी में चोरों न जमकर उत्पात मचाया। एक नही एक साथ छह दुकानों का ताला तोड़ कर नकदी गायब कर दिया। दुकानदारों को घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह हुई

केटी न्यूज/डुमरांव
गुरूवार की रात डुमरांव गोला मंडी में चोरों न जमकर उत्पात मचाया। एक नही एक साथ छह दुकानों का ताला तोड़ कर नकदी गायब कर दिया। दुकानदारों को घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह हुई। जिसके बाद हडकंप मच गया। सभी लोग भागे-भागे पहुंचे और अपनी-अपनी दुकान की जांच में जूट गए। स्थ्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी डुमरांव थाना को दी गई। जिसके बाद मौ के पर पहुंची पुलिस जांच में जूट गई है।
घटना के बाद दुकानदारों में काफी आक्रोश है। वहीं गोला बाजार में लगे सीसीटीवी में पांच-छह की सख्या में चोर मंड़ी में प्रवेश करते दिख रहे है। जिन लोगों के दुकान में चोरी हुई। उनमें चावल दाल के थोक व्यवसायी नथुनी प्रसाद जयसवाल, गोपी चौरसिया, वैद्यनाथ चौरसिया, ब्रमेश्वर साह के अलावे किराना दुकानदार मो. दयान व मो. हनान है। कितना का चोरी हुआ है। इसकी आकल दुकानदार लगा रहे है।