इंजिनियर के घर बोरे में ठूंस ठूंस कर भरी मिली 2 हजार व 5 सौ के नोट, करोड़ो की संपति जब्त

इंजिनियर के घर बोरे में ठूंस ठूंस कर भरी मिली 2 हजार व 5 सौ के नोट, करोड़ो की संपति जब्त

- पटना में दो लाख रूपए घुस लेते निगरानी विभाग ने किया था गिरफ्तार

- बक्सर के चरित्रवन स्थित आवास पर मिले 1 करोड़ नकद व तीन करोड़ से अधिक की चल अचल संपति

फोटो-

केटी न्यूज/बक्सर

निगरानी विभाग ने एक ठेकेदार की शिकायत पर भवन निर्माण विभाग सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को दो लाख रूपए घुस लेते गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी पटना से हुई है। उसे गिरफ्तार करने के बाद निगरानी विभाग की टीम शुक्रवार की देर रात उसे लेकर बक्सर के चरित्रवन स्थित उसके आवास पर पहुंची। निगरानी की टीम ने बड़े ही गोपनीय तरीके से उसके आवास पर छापेमारी की। इस दौरान स्थानीय पुलिस को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। छापेमारी के दौरान घर में दो बोरे में ठंूस ठूंस कर भर कर रखे गए 500 और 2000 के नोटों  के अलावे 2.5 करोड़ रूपए की अचल संपति, 30 लाख के आभूषण समेत कई अन्य बेनामी संपति के साक्ष्य मिले है। कार्यपालक अभियंता के घर मिले अकूत संपति को देख निगरानी विभाग की टीम भी आश्चर्य में थी।

बता दें कि संजीत कुमार भवन निर्माण विभाग में कार्यपालक अभियंता है तथा फिलहाल पटना में उनकी तैनाती थी। दानापुर के ठिकेदार अवधेश गोप ने भवन निर्माण विभाग के तीन काम करवाए थे। जिसका 16 लाख रूपया बकाया था। इस बकाए राशि की भुगतान के लिए ईओ दो लाख रूपए बतौर नजराना की मांग कर रहे थे। अवधेश ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को सबूतों के साथ दी थी। जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने गोपनीय तरीके से उन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही पूछताछ के बाद उन्हंे पटना से लेकर सीधे बक्सर स्थित उनके आवास पर पहुंची थी। हालांकि रात में निगरानी की टीम को नोट गिनने वाली मशीन नहीं मिल पाई थी। शनिवार को एक बार फिर से नोटों की गिनती की जा रही है। अनुमान है कि नकद राशि 1 करोड़ से अधिक हो सकती है। इसके अलावे भी निगरानी की टीम उनके चल व अचल संपति को खंगाल रही है।