राबड़ी अवास में सीबीआई पूछताछ करने पहुंची, विधानसभा में है तेजस्वी यादव
केटी न्युज/पटना
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ करने उनके अवास पर सीबीआई की टीम पहुंची है। सीबीआई के द्वारा पहले से ही 15 मार्च को कोर्ट में राबड़ी, लालू और मीसा पेश होने के आदेश दिए गए हैं। जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार 12 अफसरों की टीम 4 से 5 गाड़ियों में सोमवार सुबह पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास पर पहुंचे। सोमवार की सुबह जब टीम राबड़ी के घर पहुंची तो उस वक्त बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे, लेकिन बाद में वे विधानसभा के लिए निकल गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए नोटिस पहले ही दिया गया था। सीबीआई द्वारा यह पूछताछ दफ्तर में की जानी थी। परन्तु किसी कारण ये राबड़ी देबी को राहत देते हुए उनके घर पर पूछताछ करने के लिए तैयार हो गई।
16 लोगों पर सीबीआई ने दर्ज की है एफआईआर
ज्ञात हो कि सीबीआई के द्वारा मई 2022 में लालू, राबड़ी देवी, दो बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव समेत करीबियों और परिजनों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इस मामले में इस साल मई में लालू यादव, उनकी पत्नी और पूर्व ब्ड राबड़ी देवी, उनकी बेटियों मीसा यादव और हेमा यादव के अलावा नौकरी पाने के बदले में कम कीमत में जमीन देने वाले कुछ अयोग्य उम्मीदवारों समेत 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। 24 अगस्त 2022 को एक बार फिर से राजद नेताओं के यहां छापेमारी की थी।