पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, डीएम-एसपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 05/2025 के तहत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर चयन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा बुधवार को जिले में कड़ी सुरक्षा एवं सख्त निगरानी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जिला दंडाधिकारी साहिला एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, डीएम-एसपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण

-- दो पालियों में हुई परीक्षा, 14 हजार से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल, कदाचार पर सख्ती

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 05/2025 के तहत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर चयन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा बुधवार को जिले में कड़ी सुरक्षा एवं सख्त निगरानी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जिला दंडाधिकारी साहिला एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के क्रम में जिला दंडाधिकारी ने एमवी कॉलेज बक्सर, एमपी उच्च विद्यालय रामरेखा घाट बक्सर तथा नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर स्थित परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर मौजूद प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, केंद्राधीक्षकों एवं वीक्षकों से आवश्यक जानकारी ली और परीक्षा संचालन की प्रक्रिया का अवलोकन किया। जिला दंडाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा को पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त तरीके से संपन्न कराएं।प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रवेश द्वार पर सघन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। कदाचार रोकने के लिए उड़नदस्ता दल सक्रिय रहे, वहीं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी सतत निगरानी की गई।

पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती के कारण परीक्षा केंद्रों के आसपास का माहौल पूरी तरह अनुशासित बना रहा।जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। प्रथम पाली में कुल 7104 परीक्षार्थियों के लिए पंजीकरण था, जिसमें से 5578 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 1526 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस पाली में कदाचार के एक मामले में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। वहीं द्वितीय पाली में कुल 7096 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 5512 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 1524 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। दूसरी पाली में किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है।

परीक्षा के दौरान प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की लगातार सक्रियता से अभ्यर्थियों में विश्वास का माहौल रहा। समय पर परीक्षा शुरू हुई और निर्धारित समय पर शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई। अधिकारियों ने बताया कि जिले में कहीं से भी किसी प्रकार की अव्यवस्था या गंभीर शिकायत प्राप्त नहीं हुई।प्रशासन ने सफल एवं सुव्यवस्थित परीक्षा आयोजन के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों, केंद्राधीक्षकों एवं सुरक्षा बलों के योगदान की सराहना की है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आगे भी आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में इसी तरह सख्त निगरानी एवं अनुशासन बनाए रखा जाएगा।