डी.के. मेमोरियल कॉलेज में एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, विधायक आनन्द मिश्र ने किया उद्घाटन

डी.के. मेमोरियल कॉलेज, डुमरी परिसर में जे.एस. ग्लोबल के तत्वावधान में आयोजित एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पूरे उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, वहीं बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी ने आयोजन को यादगार बना दिया। खेल मैदान में सुबह से ही उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

डी.के. मेमोरियल कॉलेज में एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, विधायक आनन्द मिश्र ने किया उद्घाटन

-- खेल भावना और अनुशासन का दिया संदेश, युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

केटी न्यूज/डुमरांव

डी.के. मेमोरियल कॉलेज, डुमरी परिसर में जे.एस. ग्लोबल के तत्वावधान में आयोजित एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पूरे उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, वहीं बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी ने आयोजन को यादगार बना दिया। खेल मैदान में सुबह से ही उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता के रूप में बक्सर सदर के विधायक आनन्द मिश्र उपस्थित रहे। उन्होंने विधिवत रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि युवाओं के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजनों से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है, जो जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी साबित होता है।कार्यक्रम के दौरान विधायक आनन्द मिश्र ने यह भी कहा कि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो केवल उन्हें उचित मंच और प्रोत्साहन देने की। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को नशा और गलत रास्तों से दूर रखकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का अवसर देती हैं।

यह भी उल्लेखनीय है कि विधायक आनन्द मिश्र स्वयं लंबे समय से खेलकूद से जुड़े रहे हैं। क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल और कराटे जैसे खेलों में उनकी अच्छी पकड़ रही है। प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने स्वयं मैदान में उतरकर बल्लेबाजी की और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। विधायक को खेलते देख युवाओं में विशेष उत्साह और जोश देखने को मिला।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, युवा मोर्चा अध्यक्ष अविनाश पाण्डे तथा पार्टी नेता प्रदीप राय की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

सभी अतिथियों ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए आयोजकों को बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। पूरे आयोजन के दौरान खेल प्रेमियों में खासा उत्साह बना रहा। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूती मिलेगी और युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।