इंटर परीक्षा 2026 को लेकर प्रशासन सख्त, कदाचार पर जीरो टॉलरेंस
इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2026 को स्वच्छ, शान्तिपूर्ण और कदाचारमुक्त ढंग से संपन्न कराने के लिए बक्सर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला दंडाधिकारी साहिला एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की संयुक्त अध्यक्षता में परीक्षा से जुड़े सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं संबंधित कर्मियों की विस्तृत ब्रीफिंग की गई। बैठक में परीक्षा संचालन, विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और कदाचार रोकने को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए।
__ 02 से 13 फरवरी तक दो पालियों में होगी परीक्षा, जूता-मोजा प्रतिबंधित, देरी या जबरन प्रवेश पर एफआईआर, डीएम एसपी ने किया संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग
केटी न्यूज/बक्सर
इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2026 को स्वच्छ, शान्तिपूर्ण और कदाचारमुक्त ढंग से संपन्न कराने के लिए बक्सर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला दंडाधिकारी साहिला एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की संयुक्त अध्यक्षता में परीक्षा से जुड़े सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं संबंधित कर्मियों की विस्तृत ब्रीफिंग की गई। बैठक में परीक्षा संचालन, विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और कदाचार रोकने को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए।जिला प्रशासन ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 02 फरवरी से प्रारंभ होकर 13 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।

प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से 5:15 बजे तक संचालित होगी।बक्सर अनुमंडल में कुल 22 एवं डुमरांव अनुमंडल में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 24,302 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिला दंडाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि किसी भी परीक्षार्थी को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों को परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा।प्रशासन ने परीक्षार्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सख्त हिदायत दी है। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्रों पर प्रवेश प्रारंभ होगा, जबकि परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।

निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा। यदि कोई परीक्षार्थी देर से पहुंचकर दीवार फांदने या जबरन प्रवेश करने का प्रयास करता है तो उसे आपराधिक अतिक्रमण (क्रिमिनल ट्रेसपास) मानते हुए परीक्षा से निष्कासित कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।डीएम ने कहा कि यदि किसी केंद्राधीक्षक द्वारा नियमों के विरुद्ध ऐसे परीक्षार्थी को बैठने की अनुमति दी जाती है तो संबंधित केंद्राधीक्षक एवं अन्य दोषी कर्मियों पर भी निलंबन और एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।परीक्षा केंद्रों पर दो स्तरों पर सघन तलाशी (फ्रिस्किंग) की व्यवस्था की गई है। प्रवेश द्वार पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी द्वारा तथा परीक्षा कक्ष में वीक्षकों द्वारा प्रत्येक परीक्षार्थी की जांच की जाएगी।

महिला परीक्षार्थियों के लिए महिला वीक्षक एवं महिला केंद्राधीक्षक की तैनाती अनिवार्य की गई है।मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, इरेजर सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र परिसर में मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है।प्रशासन ने बक्सर अनुमंडल में चार तथा डुमरांव अनुमंडल में दो जोन बनाए हैं। प्रत्येक जोन में जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भ्रमणशील रहेंगे और हर पाली में निरीक्षण कर उसी दिन रिपोर्ट जिला गोपनीय शाखा को भेजेंगे। इसके अलावा प्रति 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की तैनाती सुनिश्चित की गई है।परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है।

वहीं परीक्षा तिथियों पर होटल, लॉज एवं परीक्षार्थियों के ठहरने के संभावित स्थानों पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने, बिजली आपूर्ति निर्बाध रखने, अग्निशमन वाहन एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर भी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाहों और आपत्तिजनक टिप्पणियों पर नजर रखने के लिए साइबर थाना और साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप को सक्रिय रखा जाएगा।जिला प्रशासन ने दो टूक कहा है कि इंटर परीक्षा में किसी भी प्रकार का कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन हर स्तर पर सख्ती बरतेगा और नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

