टाई ब्रेकर से नावानगर ने आटाव को 4-1 से हराया
स्थानीय गांव के प्लस टू हाई स्कूल खेल मैदान में मंगलवार को आयोजित नावानगर खेल महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला गया। जिसमें नावानगर बनाम अटॉव के बीच रोमाचक खेल खेला गया।
केटी न्यूज/नावानगर
स्थानीय गांव के प्लस टू हाई स्कूल खेल मैदान में मंगलवार को आयोजित नावानगर खेल महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला गया। जिसमें नावानगर बनाम अटॉव के बीच रोमाचक खेल खेला गया। मैच काफी रोमांचक हुआ तथा निर्धारित समय के अंत तक दोनों ही टीमें बराबरी पर रही। जिसके बाद मैच के फैसला के लिए टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमें नावानगर ने 4-1 से इस फुटबॉल मैच में जीत दर्ज किया।
मैच का आयोजन नवयुवक आजाद स्पोर्टिंग क्लब नावानगर के सौजन्य से किया गया था। 90 मिनट के इस खेल में नावानगर व अटॉव की टीम 1- 1 गोल से बराबरी पर रही।जिसके बाद कमिटी ने टाई ब्रेकर से फैसला कराने का निर्णय लिया। जिसमे नावानगर की टीम ने 4-1 से बढ़त बना मैच को जीत लिया। मैच का उद्घाटन आम आदमी पार्टी के वरीय नेता रमेश वर्मा ने फीता काटकर किया। मैच में निर्णायक व मुख्य रेफरी बिरेंद्र प्रसाद, संदीप शर्मा और मो रौशन अली रहे। मैच में मुख्य रूप से केशलाल यादव, सुदर्शन यादव, भूलू सिंह, मुनर सिंह, अविनाश शर्मा, विनय गुप्ता, बंटी सिंह, संदीप शर्मा की भूमिका सराहनीय रहा।