सिमरी के प्रियांशु कुमार राय बने लद्दाख जूनियर वॉलीबॉल टीम के राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक
प्रतिभा जब मेहनत और लगन से मिलती है, तो गांव की पहचान राष्ट्रीय मंच तक पहुंच जाती है। सिमरी प्रखंड अंतर्गत सिमरी पंचायत के सिमरी दूधी पट्टी गांव निवासी प्रियांशु कुमार राय ने ऐसा ही कर दिखाया है। शर्मा परिवार से ताल्लुक रखने वाले अरविंद राय के पुत्र प्रियांशु कुमार राय का चयन लद्दाख जूनियर पुरुष वॉलीबॉल टीम के राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक (हेड कोच) के रूप में हुआ है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल सिमरी बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है।
-- 49वीं जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जिले को दिलाया गौरव
केटी न्यूज/सिमरी
प्रतिभा जब मेहनत और लगन से मिलती है, तो गांव की पहचान राष्ट्रीय मंच तक पहुंच जाती है। सिमरी प्रखंड अंतर्गत सिमरी पंचायत के सिमरी दूधी पट्टी गांव निवासी प्रियांशु कुमार राय ने ऐसा ही कर दिखाया है। शर्मा परिवार से ताल्लुक रखने वाले अरविंद राय के पुत्र प्रियांशु कुमार राय का चयन लद्दाख जूनियर पुरुष वॉलीबॉल टीम के राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक (हेड कोच) के रूप में हुआ है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल सिमरी बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है।

-- राष्ट्रीय मंच पर कोचिंग कौशल का शानदार प्रदर्शन
राजस्थान के पिलानी में 16 से 21 दिसंबर 2025 तक आयोजित 49वीं जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में प्रियांशु कुमार राय ने लद्दाख टीम की कमान संभाली। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की टीमें शामिल हुईं, जहां कड़े मुकाबलों के बीच लद्दाख टीम ने अनुशासन और जुझारूपन से अपनी अलग पहचान बनाई।

-- सीमित संसाधनों में भी मजबूत रणनीति
मुख्य प्रशिक्षक के रूप में प्रियांशु राय ने खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ रणनीतिक समझ और मानसिक मजबूती प्रदान की। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने टीम को इस तरह तैयार किया कि खिलाड़ी आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरे। हर मुकाबले में टीम भावना, तालमेल और खेल कौशल साफ झलकता रहा, जिसने दर्शकों और खेल विशेषज्ञों का ध्यान आकर्षित किया।

-- खिलाड़ियों को मिला राष्ट्रीय अनुभव
चैंपियनशिप के दौरान लद्दाख के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रतिद्वंद्वियों से खेलने का अवसर मिला। इससे न केवल उनके खेल में निखार आया, बल्कि भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए आत्मविश्वास भी मजबूत हुआ। प्रियांशु राय के मार्गदर्शन में टीम ने कई मजबूत टीमों को कड़ी चुनौती दी और आने वाले समय के लिए ठोस आधार तैयार किया।

-- सिमरी से लद्दाख तक खुशी की लहर
इस उपलब्धि पर लद्दाख वॉलीबॉल संघ, खेल प्रेमियों, स्थानीय खेल संगठनों और सिमरी क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। गांव में लोग गर्व के साथ प्रियांशु राय की सफलता की चर्चा कर रहे हैं। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वे भविष्य में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय वॉलीबॉल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।सिमरी के इस लाल ने यह साबित कर दिया है कि छोटे गांव से निकलकर भी बड़े सपनों को साकार किया जा सकता है।
