जेल से छुटे शराब तस्करों पर अगले 72 घंटे पुलिस रखेगी नजर: एसडीएम

जेल से छुटे शराब तस्करों पर अगले 72 घंटे पुलिस रखेगी नजर: एसडीएम

केटी न्युज/ डुमरांव

नए साल पर शराब तस्करी को रोकने के लिए डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज के नेतृत्व में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष एक्शन में आ गए है। जिसको लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में सीओ व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की गई। जिसमें यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों से हो रही शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने नया प्लान तैयार किया गया। वहीं स्थानीय इलाकों में देशी शराब निर्माण की मिल रही सूचना को लेकर भी प्लान तैयार किया गया। डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज ने जेल से जमानत पर छूटे शराब तस्करों पर अगले 72 घंटे नजर रखने का भी निर्देश दिया गया। खास तौर पर गंगा तटवर्ती इलाकों के रास्तों व गांवो पर नजर  रखने का भी आदेश दिए। एसडीएम ने बताया कि बक्सर-कोईलवर तटबंध से गुजरने वाली प्रत्येक वाहनों को जांच के लिए भी टीम बनाई गई है। गंगा नदी में चलने वाली नावों को भी सर्च करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।