ईद उल फितर को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर, डीएम एसपी संयुक्त ब्रिफिंग कर दिए निर्देश
- विधि व्यवस्था संधारण के लिए अधिकारियों को दिया गया निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
गुरूवार को डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार ने ईद-उल-फितर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु प्रेस ब्रिफिंग किया। यह प्रेस ब्रिफिंग समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। इस दौरान डीएम एसपी ने लोगों से शांतिपूर्ण व सदभावना के माहौल में ईद उल फितर मनाने की अपील की और बताया कि उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ईद पर्व 2023 के सफल संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु 112 स्टैटिक को-ऑडिनेटर/पुलिस पदाधिकारी, 24 सेक्टर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 04 गश्ती दल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं 15 सुरक्षित दण्डाधिकारी/को-ऑडिनेटर/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। ब्रीफिंग में सभी प्रतिनियुक्त को-ऑडिनेटरों, दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल को निर्देश दिया गया कि अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर 22 अपै्रल को प्रातः 05.30 बजे से अगले दिन स्थिति सामान्य होने तक बनें रहेंगे तथा सभी प्रकार की निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे।
वही बक्सर तथा डुमरांव के एसडीओ तथा एसडीपीओ को अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर इस बात की जानकारी लेना है कि सभी पदाधिकारी व कर्मी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर मौजूद है कि नहीं। अनुपस्थित दंडाधिकारियों व कर्मियों की सूचना देने का निर्देश भी दिया गया। वही सभी वितन्तु स्टेशनांे को कार्यरत रहने तथा समय से सूचनाओं के आदान प्रदान करने का निदेश देने को कहा गया। बक्सर तथा डुमरांव में दंगा निरोधक दस्ता को भी तैयार रहने को कहा गया है। इसके अलावे स्वास्थ विभाग को सभी अस्पतालों में जरूरी दवाईयों व एबुंलेंस तैयार रखने तथा अग्निशाम पदाधिकारी को बक्सर नगर थाना और डुमराँव थाना में एक-एक तैयार हालत में फायर बिग्रेड की वाहन उपलब्ध को कहा गया है।
नगर परिषद प्रशासन को साफ सफाई का दिया गया निर्देश
डीएम एसपी ने बक्सर तथा डुमरांव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पर्व के अवसर पर अपने-अपने नगर परिषद, नगर पंचायत क्षेत्र में मस्जिदों एवं ईदगाहों पर साफ-सफाई, पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने को कहा गया।
क्यूआरटी का किया गया है गठन
किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए क्वीक रिस्पांस टीम ( क्यूआरटी ) का गठन किया गया है। क्यूआरटी में प्रतिनियुक्त को-ऑडिनेटर, दण्डाधिकारी को निदेश दिया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष या अन्य स्रोत से सूचना प्राप्त होते ही संबंधित स्थल पर पहुँच कर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे एवं इसकी सूचना डीएम को देंगे। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव को निदेश दिया गया कि उक्त क्यूआरटी के अतिरिक्त अनुमण्डल स्तर पर क्यूआरटी का गठन करना सुनिश्चित करेंगे।
आपदा शाखा में बनाया गया जिला नियंत्रण कक्ष
जबकि विधि-व्यवस्था संधारण के लिए समाहरणालय परिसर स्थित आपदा शाखा को जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिसका दूरभाष संख्या 06183-22333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में वरीय उप समाहर्ता रश्मि सिन्हा, (मो0 9599169418) एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक पूनम कुमारी (मो0 8544428509, 7654530177) की प्रतिनियुक्ति की गई है। दोनों अनुमंडलों के एसडीओ को साइबर सेनानी गु्रप व सोसल मीडिया पर नजर रखने तथा सभी थानाध्यक्षों को जरूरत के हिसाब से अपने स्तर से भी पुलिस बल की तैनाती करने को कहा गया है।