तीन जिलों की पुलिस शराब तस्करी रोकने को अपनाएगी ट्रै्क एंड ट्रैस तकनीक : कुमार पंकज

तीन जिलों की पुलिस शराब तस्करी रोकने को अपनाएगी ट्रै्क एंड ट्रैस तकनीक : कुमार पंकज

केटी न्युज/बक्सर/रोहतास

तीन जिलों की पुलिस शराब तस्करी रोकने को अब अपनाएगी ट्रै्क एंड ट्रैस तकनीक अपनाएगी। जिसके तहत प्रतिमाह तीनों जिलों के एसडीएम - एसडीपीओ बैठक करेगें। एक दुसरे जिले के तस्करों व बालू माफियाओं के बारे में जानकारी शेयर करेगें। जिसकी शुरूआत हो चुकी है उसी प्लानिंग के तहत दावथ प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग के समीप राम पियार उच्चतर विद्यालय कवई में तीन जिला के एसडीएम व एसडीपीओ की संयुक्त बैठक किया गया। जिसमें अवैध बालू ढुलाई व शराब तस्करी समेत अन्य अपराध व गैरकानूनी कार्य पर रोक लगाने की रणनीति तैयार किया गया।

डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज ने बताया कि नए साल आने को हैं। शराब व बालू माफिया नए ठिकाने बना कर मलियाबाग में तीन जिला के सीमा होने का लाभ उठा कर तस्करी कर रहे हैं। जिस पर अंकुश लगाने के लिए रणनीति तैयार किया गया है। जिसमें बक्सर जिला के डुमरांव अनुमंडल, भोजपुर जिला के जगदीशपुर अनुमंडल व रोहतास के बिक्रमगंज अनुमंडल तीनों जिला के तीनों अनुमंडल के एसडीएम, एसडीपीओ मिल कर शराब व बालू तस्करों पर नकेल कसने निर्णय लिया गया।