ठोरा नदी में डूबे किशोर का तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, एसडीआरएफ टीम कर रही तलाश
सिकरौल थाना क्षेत्र के तेतरहर गांव निवासी 11 वर्षीय किशोर अंश वर्मा की ठोरा नदी में डूबने की आशंका के तीन दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिसको लेकर किशोर के परिजन बदहवास हालत में लगातार नदी किनारे डटे हुए हैं। हर गुजरते पल के साथ उनकी चिंता बढ़ती जा रही है।

केटी न्यूज/नावानगर
सिकरौल थाना क्षेत्र के तेतरहर गांव निवासी 11 वर्षीय किशोर अंश वर्मा की ठोरा नदी में डूबने की आशंका के तीन दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिसको लेकर किशोर के परिजन बदहवास हालत में लगातार नदी किनारे डटे हुए हैं। हर गुजरते पल के साथ उनकी चिंता बढ़ती जा रही है।
बता दें कि बीते रविवार को नहाने के लिए घर से निकले अंश के कपड़े नदी किनारे मिले थे, जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने उसके डूबने की आशंका जताई थी। तब से लगातार प्रशासनिक स्तर पर उसकी खोजबीन जारी है। शुरुआत में स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया।
एसडीआरएफ की टीम ने ठोरा नदी के विभिन्न हिस्सों में सघन तलाशी अभियान चलाया है। नदी के भीतर की झाड़ियों से लेकर किनारे तक की हर जगह की जांच की जा रही है। फिलहाल, एसडीआरएफ की टीम ने अपना तलाशी अभियान जारी रखा है
और प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही कोई सुराग मिलेगा। इस संबंध में सिकरौल थानाध्यक्ष रिकेश कुमार ने बताया कि नदी में डूबने की पर किशोर की तलाश जारी है।