बीडीओ ने बीएलओ के साथ की समीक्षा बैठक, मतदाता सूची सुधार पर दिया जोर

बीडीओ ने बीएलओ के साथ की समीक्षा बैठक, मतदाता सूची सुधार पर दिया जोर

केटी न्यूज/केसठ 

प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रशिक्षु बीडीओ लवकुश कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें मृत मतदाताओं का नाम हटाने, दोहरी प्रविष्टि सुधारने, 18 वर्ष पूरा कर चुके नए मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं अन्य त्रुटियों को दूर करने पर विशेष जोर दिया गया।बीडीओ ने कहा कि जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, उनका नाम हर हाल में मतदाता सूची से जुड़ना चाहिए।

इसके लिए प्रपत्र 6, 7 और 8 का सही ढंग से उपयोग करने का निर्देश दिया गया। जिला से प्राप्त इनवेलिड गृह संख्या, प्रपत्र 13 व 14 की फाइलिंग सहित नए बीएलओ के योगदान पर भी चर्चा हुई।बैठक में बताया गया कि 208 बूथ के बीएलओ अनवर हुसैन के सेवानिवृत्त होने के बाद चंदन कुमार को धेनुवाडीह का बीएलओ बनाया गया है। वहीं, निर्मल कुमार के निधन के उपरांत 209 बूथ पर ददन सिंह को दायित्व सौंपा गया।

इसी तरह 221 बूथ पर मिथिलेश कुमार के स्थानांतरण के बाद जितेंद्र कुमार और 217 बूथ पर नीतू शर्मा की जगह मिथिलेश कुमार को बीएलओ नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 105 पैक्स गोदाम के बीएलओ सुनील कुमार की जगह सुनील कुमार टोला सेवक को दायित्व मिला। बीडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे पारदर्शिता और गंभीरता के साथ काम करें, बीएलओ की भूमिका मतदाता जागरूकता और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।