बक्सर सोमेश्वर स्थान पर सरकारी जमीन का अतिक्रमण रोकने के लिए लिखा एसडीओ को पत्र
नगर के सोमेश्वर स्थान स्थित कथित सरकारी जमीन की हो रही घेराबंदी रोकने के लिए मोहल्ले के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह की घेराबंदी हो रही है वह जमीन बिहार सरकार की है। इस घेराबंदी के होने से आम लोगों ने परेशानी का जिक्र किया है।
केटी न्यूज/बक्सर
नगर के सोमेश्वर स्थान स्थित कथित सरकारी जमीन की हो रही घेराबंदी रोकने के लिए मोहल्ले के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह की घेराबंदी हो रही है वह जमीन बिहार सरकार की है। इस घेराबंदी के होने से आम लोगों ने परेशानी का जिक्र किया है। शहर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कोई नई बात नहीं है। बल्कि दबंग और प्रभावशाली लोगों के लिए यह फैशन का रूप धारण कर लिया है। कई इलाकों में अतिक्रमणकारी सरकारी भूखंड पर काबिल होते जा रहे हैं। जिससे की आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे ही एक मामले में सोमेश्वर स्थान वार्ड संख्या एक के सैकड़ो लोगों ने अनुमंडलाधिकारी से सरकारी जमीन से तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग की है। बताया जाता है कि अतिक्रमणकर्ता द्वारा तेजी से बाउंड्री निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सोमेश्वर स्थान स्थित पानी टंकी के पास सड़क किनारे की सरकारी परती जमीन पर राजकुमार चौधरी नामक व्यक्ति जबरन कब्जा करके बाउंड्री का नवनिर्माण किया जा रहा है। इस मामले को गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने अनुमंडलाधिकारी के अलावा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है। आवेदन पर हस्ताक्षर करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से जितेन्द्र दूबे, अश्वनी चौबे, मुकुंद सनातन, सत्यम कुमार, अरविंद चौबे, अखिलेश मंडल, लाल साहब सिंह, अक्षयवर चौबे, गोविंद पाठक, धनजी सिंह, मुन्ना यादव, आकाश दीप राय, आशा देवी, शैलेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह और किशोर कुमार राय आदि के नाम शामिल हैं। हालांकि मोहल्ले के लोगों के इस आवेदन पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं शुरू की गई है।