मवेशी चराने गये किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत

मवेशी चराने गये किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत

- खेत के चारों ओर लगाये गये करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुई घटना

केटी न्यूज/आरा

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव के गौरक्षनी मैदान के समीप शहर से सटे बधार में बुधवार की शाम करंट लगने से 15 वर्षीय मैट्रिक के एक छात्र की मौत हो गई। मवेशी को चराने गया छात्र खेत के चारों ओर लगाये गये करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। उससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। मृत छात्र धमार गांव निवासी शिवजी यादव उर्फ जुलुम यादव का बेटा लव कुमार था।

 

उसके चाचा ज्वाला यादव ने बताया कि वह बुधवार की शाम गौरक्षनी मैदान के समीप भैंस चराने के लिए गया था। वहां गांव के एक व्यक्ति द्वारा मवेशी से बचाव के लिए मकई के खेत के चारों ओर करंट प्रवाहित तार लगाया था। मवेशी चराने के दौरान वह उसी तार की चपेट में आ गया। उससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस

घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।बताया जा रहा है कि छात्र अपने तीन भाई और तीन बहन में चौथे स्थान पर था। उसके परिवार में मां तेतरी देवी, बहन चंदा, मंजू, आरती, भाई कुश और गुड्डू है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां तेतरी देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।