पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर कटिहार के युवक की मौत
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन के पूर्वी साइड स्थित डाउन लाइन पर रविवार को गाड़ी संख्या (05289) पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर कटिहार निवासी एक युवक की मौत हो गई।
केटी न्यूज़/आरा
आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन के पूर्वी साइड स्थित डाउन लाइन पर रविवार को गाड़ी संख्या (05289) पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर कटिहार निवासी एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के कारण स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की पहचान 29 वर्षीय सुमन कुमार के रूप में हुई है, जो कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के मंगतपुर गांव का निवासी था। वह पेशे से मजदूर था और पुणे में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई मनीष कुमार ने बताया कि सुमन शुक्रवार को घर से खाना खाकर कैपिटल एक्सप्रेस से पटना पहुंचे थे। वहां से उन्होंने मुजफ्फरपुर–पुणे स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर पुणे जाने का निर्णय लिया। लेकिन आरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी साइड पर वह असंतुलित होकर ट्रेन से गिर पड़े, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद उपस्थित लोगों ने आरा रेल पुलिस को सूचित किया। पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और शव को आरा रेल थाना ले गई। वहां शव की तलाशी लेने पर सुमन का आधार कार्ड मिला, जिससे उनकी पहचान की गई। सुमन के परिवार में दो भाई, मनीष और सुमित, और चार बहनें, मनिता, राधा, पूनम और जुली शामिल हैं। इस दुखद घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है, और परिवार के सभी सदस्य शोक में डूबे हुए हैं।