बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार छह लोगों को रौंदा, पिता-पुत्री समेत चार की मौत

बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार छह लोगों को रौंदा, पिता-पुत्री समेत चार की मौत

बीमार बहन से मिल कर घर लौट रहा था परिवार, रास्ते में हो गया हादसे का शिकार 

पिता-पुत्री की घटनास्थल पर जबकि मैट्रिक के दो छात्रों की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

केटी न्यूज/आरा

बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर पीरो थाना क्षेत्र के तिवारीडीह गांव के समीप शुक्रवार को एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार छह लोगों को रौंद डाला। उसमें पिता-पुत्री समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि मां बेटे सहित दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों की हालत गंभीर है,

जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। बाइक की आमने-सामने की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे सभी छह लोगों को ट्रक रौंदते निकल गया। उसमें पिता-पुत्री की घटनास्थल पर जबकि मैट्रिक के दो छात्रों की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी। मृतकों में 

सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के नौवां गांव निवासी 40 वर्षीय वीर कुंवर राम, उनकी छह वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी, 

तरारी थाना क्षेत्र के तिरोजपुर गांव निवासी उमेश पासवान के 18 वर्षीय पुत्र अंटू कुमार और रविंद्र प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार शामिल थे। दोनों मैट्रिक के छात्र थे और रिश्ते में चाचा-भतीजे भी बताये जा रहे हैं। घायलों में मृत वीर कुंवर राम की पत्नी हादसे के बाद संजू देवी और नौ वर्षीय पुत्र ओम कुमार शामिल हैं। हादसे के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और सड़क पर उतर गये।

आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ सड़क जाम कर दिया गया। उस कारण स्टेट हाइवे पर पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलने पर सिकरहट्टा, इमादपुर और पीरो थानाध्यक्ष पहुंचे। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हो सका और शव को पोस्टमार्टम कराया गया। नौंवा गांव निवासी वीर कुंवर राम की पत्नी संजू देवी ने बताया कि उसकी बड़ी बहन विमला देवी की तबीयत खराब थी।

उसे लेकर वह अपने पति वीर कुंवर राम,पुत्री शिवानी कुमारी और पुत्र ओम जी के साथ बहन से मिलने उसके गांव रोहतास जिले के  काराकाट गई थी। शुक्रवार की सुबह सभी बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। तभी हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि दूसरी बाइक पर सवार अंटू कुमार और उसका चचेरा भतीजा अभिषेक कुमार बाइक से अपने गांव से पीरो जा रहे थे। उसी दौरान तिवारीडीह गांव के समीप दोनों की बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई।

उससे सभी सड़क पर गिर पड़े। तभी पीरो की तरह जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक सभी को रौंदते निकल गया। उसमें वीर कुंवर राम, उसकी बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गयी। हादसे में वीर कुंवर राम की पत्नी संजू देवी और पुत्र ओम जी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनके पुत्र ओम  को आरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।