छात्र पर तार सहित गिरा पेड़ व बिजली का पोल के दबने से हुई मौत
परिजनों का आरोप बिजली विभाग की लापरवाही से गिरा पोल से गयी जान
केटी न्यूज/आरा
भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भटौली गांव में गुरुवार की शाम बिजली का पोल गिरने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना स्थित एम्स में उसने देर रात दम तोड़ दिया। मृत छात्र भटौली गांव निवासी लाल बाबू सिंह का 13 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार उर्फ अंकुश कुमार था।
वह दूसरी कक्षा में पढ़ता था। इधरए प्रखंड के हरदिया पंचायत के सरपंच पति दिनेश पांडेय ने बताया कि गुरुवार की शाम छात्र बाजार से कुछ सामान खरीद कर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में तार सहित बिजली का पोल उस पर गिर पड़ा। उसमें दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था।
वहां इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया था। उसके बाद उसे पटना स्थित एम्स ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। तब परिजन शव लेकर चल पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शुक्रवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। सरपंच प्रतिनिधि दिनेश पांडेय और परिजनों की
ओर से बिजली विभाग के लापरवाही बरतने के कारण पोल गिरने एवं छात्र की मौत होने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि छात्र अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां अनीता देवीए भाई सुधांशु कुमार और सुधीर कुमार है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।