नाव पर मारपीट के दौरान सोन नद में दिव्यांग की डूबने से मौत, हत्या का आरोप

नाव पर मारपीट के दौरान सोन नद में दिव्यांग की डूबने से मौत, हत्या का आरोप

बच्चों के विवाद में गांव के लोगों पर मारपीट कर सोन में गिराने का इल्जाम

मवेशी खोजने नाव से सोन की दूसरी छोर जाने के दौरान घटना को दिया गया अंजाम 

केटी न्यूज/आरा

जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सुरौंधा के समीप बीच सोन में नाव पर मारपीट और धक्का-मुक्की के दौरान एक दिव्यांग युवक नदी में गिर पड़ा। जिससे सोन नद में डूबने से उसकी मौत हो गयी। मृत युवक कोईलवर थाना क्षेत्र के सुरौंधा कॉलोनी वार्ड नंबर 11 निवासी जगदीश पासवान का 30 वर्षीय बेटा हरेंद्र राम बताया जा रहा है। उसके परिजन गांव के कुछ लोगों पर बच्चों के

विवाद में हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों ने आरोन लगाया कि मारपीट के दौरान धक्का देकर उसे सोन में गिरा दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को निकाला गया। उसके बाद शव का 

का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक हरेंद्र राम के भांजा रंजन ने बताया कि उसके मामा पैर-हाथ से दिव्यांग थे। बुधवार की सुबह वह घर के बच्चों को नाव से स्कूल छोड़ने के लिए सोन नदी के दूसरी ओर मदही गांव गए थे। उसी दौरान गांव के ही कुछ व्यक्तियों से बच्चों को लेकर झगड़ा हुआ था। हालांकि तब बात खत्म हो गयी थी। गुरुवार की दोपहर वह मवेशी खोजने नाव से सोन नदी के दूसरी ओर जा रहे थे। तभी आरोपित भी नाव पर आ गये और उनके साथ

मारपीट करने लगे। उसी दौरान आरोपितों द्वारा उन्हें नाव से धक्का दे दिया। उसके कारण वह सोन में गिर गये और डूबने से उनकी मौत हो गई। रंजन ने गांव के ही सनम, पवन, सुदर्शन भगत सहित अन्य पर एक दिन पूर्व हुए झगड़े के विवाद में दिव्यांग मामा को मारपीट और धक्का देकर सोन नदी गिरा कर हत्या करने का

आरोप लगाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक अपने चार भाइयों में छोटा था। उसके परिवार में तीन बहन और तीन भाई हैं। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।