जन्मदिन की पार्टी मना कर ब्रह्मपुर से लौट से दोस्तों को ट्रक ने रौंदा एक की मौत, दो घायल

शुक्रवार की रात जन्मदिन की पार्टी मना कर ब्रह्मपुर से लौट रहे भोजपुर के एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गये। दुघर्टना आरा-बक्सर नेशनल हाईवे शाहपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर मोड़ के समीप हुई। जहां बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी।

जन्मदिन की पार्टी मना कर ब्रह्मपुर से लौट से दोस्तों को ट्रक ने रौंदा एक की मौत, दो घायल

केटी न्यूज/ आरा

शुक्रवार की रात जन्मदिन की पार्टी मना कर ब्रह्मपुर से लौट रहे भोजपुर के एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गये। दुघर्टना आरा-बक्सर नेशनल हाईवे शाहपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर मोड़ के समीप हुई। जहां बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक के परखचे उड़ गये। इस  दुघर्टना में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई । जबकि अन्य दो युवकों को हल्की चोटे आई है। घटना के बाद दोस्तों ने इस हादसे की खबर परिजनों को दी। युवक की मौत के बाद परिजनों में अफरादृतफरी का आलम रहा । 

मृत युवक की पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के आनर गांव वार्ड 14 निवासी बदन यादव 24 वर्षीय कन्हैया कुमार है।कन्हैया सूरत में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। तीन महीने पहले वो अपने गांव आए थे। जबकि जख्मियों में अर्जुन यादव(18) एवं विकास कुमार(19) शामिल है। इधर घटना की जानकारी देते हुए मृत युवक के भाई सुनील कुमार ने बताया कि कन्हैया अपने दो दोस्त अर्जुन एवं विकास के साथ बक्सर जिले के ब्रह्मपुर गांव किसी दोस्त के बर्थडे में गया हुआ था । जब वापस लौट रहा था,तभी बीरपुर मोड़ के समीप बेलगाम ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कन्हैया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और अन्य दो दोस्त जख्मी हो गए ।

घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और  इसके पश्चात हादसे की खबर शाहपुर थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृत युवक अपने तीन भाई सुनील,धर्मवीर एवं गोरख और चार बहन शांति,मानती,क्रांति एवं बसंती से पांचवे नंबर पर थे। घर में मां बसंती देवी समेत अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।