प्रखंड व अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सख्त दिखे एडीएम, अंचल कर्मी का रोका वेतन

प्रखंड व अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सख्त दिखे एडीएम, अंचल कर्मी का रोका वेतन

प्रखंड व अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सख्त दिखे एडीएम, अंचल कर्मी का रोका वेतन

- अधिकतर कार्यों पर जताया संतोष, बेहतर रेटिंग के लिए सीओ की हुई सराहना

केटी न्यूज/डुमरांव

जिले के एडीएम तथा डुमरांव के पूर्व एसडीओ प्रमोद कुमार ने गुरूवार को डुमरांव प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किए। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यलय में चल रहे कल्याणकारी योजनाओं तथा पंचायतों में बन रहे वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने शेष बचे पंचायतों में तेजी से कचरा प्रबंधन यूनिट का निर्माण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बीडीओ संदीप कुमार पांडेय से कई अन्य

जानकारियां भी हासिल की तथा कचरा प्रबंधन इकाई के निर्माण व स्वच्छता अभियान को धरातल पर उतारने में डुमरांव प्रखंड प्रशासन की सरहाना की। इसके बाद वे अंचल कार्यालय पहुंचे जहां सीओ अंकित सिंह से दाखिल खारिज समेत अन्य कार्यां की समीक्षा की तथा राज्य में बेहतर रैंकिंग के लिए सीओ की तारीफ की। निरीक्षण के दौरान राजस्व कर्मी मनोहर कुमार के लंबित कार्यों तथा सीओ द्वारा उसकी शिकायत से नाराज एडीएम ने तत्काल उसके वेतन पर रोक लगाने की

अनुशंसा की और एक सप्ताह के अंदर अपने कार्यसंस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिस अंचल को पूरे सूबे में इतना बेहतर रैंक मिला है उसके कर्मी की ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीएम के इस निरीक्षण से प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों की बेचैनी बढ़ी रही। बता दें कि एडीएम प्रमोद कुमार पूर्व में डुमरांव के एसडीओ रह चुके है। यहां वे न सिर्फ लंबे समय तक एसडीओ थे बल्कि उनकी गिनती एक सुलझे व स्वच्छ छवि वाले अधिकारी में होती थी।