बीजेपी कार्यालय में प्रो एके दुबे का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
केटी न्यूज/डुमरांव
बक्सर लोकसभा के भावी उम्मीद्वार प्रोफेसर डॉ एके दुबे का दिनारा के बीजेपी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्हें सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इसके बाद उन्होंने दिव्य शक्ति मां भलुनी भवानी का दर्शन कर आशीष मांगा। जनसंपर्क के दौरान उन्हें इटाढ़ी, उनवास, धनसोई, दिनारा, नटवर, हेठुआ, राजपुर में लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
इस दौरान उन्होंने एक जनसभा के दौरान कहा कि लोकसभा के पूर्व जनप्रतिनिधियों ने बक्सर के विकास की अनदेखी की। महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि क्षेत्र की जितना विकास होना चाहिए जिला बनने के बाद भी इसका विकास नहीं हो पाया। बक्सर मेरा जन्म भूमि है। इसका विकास ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है। इसी लक्ष्य के साथ मैं दिल्ली से अपने गांव लौटा हूं।
उन्होंने कहा कि बक्सर क्षेत्र में रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था चरमरा गयी है। यहां के युवाओं को पढ़ाई और बेराजगारों को रोजगार के लिए भटकना नही पड़ेगा। इस क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान खोले जायेंगें
और गरीब बच्चों को मुफ्त में किताब-कॉपी उपलब्ध कराया जायेगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने अपार समर्थन देते हुए इस क्षेत्र के विकास के लिए संकल्प लिया। बतादें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ एके दुबे सिमरी प्रखंड के दुबौली गांव के निवासी है तथा बक्सर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।