अनोखी शादी, हेलीकॉप्टर से आया दूल्हा, देखने को उमड़ा पूरा गांव
शनिवार को अनुमंडल में हुई एक शादी काफी चर्चा में रही। दरअसल दूल्हा बने ब्रह्मपुर के अमित सड़क मार्ग के बजाए हेलीकॉप्टर से उड़कर अपने ससुराल सोवां पहुंचे। इस दौरान ब्रह्मपुर तथा सोवां दोनों गांवों में हेलीकॉप्टर देखने वाले ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

- ब्रह्मपुर से हेलीकॉप्टर से सोवां पहंुचा दूल्हा, मुंबई में रियल स्टेट में करता है जॉब
केटी न्यूज/डुमरांव
शनिवार को अनुमंडल में हुई एक शादी काफी चर्चा में रही। दरअसल दूल्हा बने ब्रह्मपुर के अमित सड़क मार्ग के बजाए हेलीकॉप्टर से उड़कर अपने ससुराल सोवां पहुंचे। इस दौरान ब्रह्मपुर तथा सोवां दोनों गांवों में हेलीकॉप्टर देखने वाले ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर पश्चिम टोला निवासी संजय महतो व देवांति देवी के पुत्र अमित कुमार तथा सोवां के शिवजी महतो व सुनैना देवी की पुत्री सोनी कुमारी की शादी शनिवार को बड़े ही धूम धाम से हुई।
इस शादी में दूल्हा बन अमित रियल स्टेट में नौकरी करता है तथा मायानगरी मुंबई में रहता है। उसने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए सड़क मार्ग के बजाय हेलीकॉप्टर से ससुराल जाने की योजना बनाई तथा लाखों रूपए खर्च कर किराए पर हेलीकॉप्टर लिया।
शनिवार की शाम जैसे ही ब्रह्मपुर में हेलीकॉप्टर लैंड किया, उसे देखने वालों की भीड़ लग गई। थोड़ी देर बाद ही वह हेलीकॉप्टर में बैठ ससुराल के लिए रवाना हुआ। वहीं, सोवां में हेलीकॉप्टर लैंड होते ही देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरा गांव ही उमड़ पड़ा था।
ब्रह्मपुर से लेकर सोवा तक इस शादी की चर्चा होते रही। इस दौरान लोग सिर्फ हेलीकॉप्टर को देखने के लिए जा रहे थे। वहीं, लोगों का कहना था कि यदि पैसा पास हो तो कुछ भी संभव है।