पंचायतों में सरकार भवन निर्माण में लाए तेजी - डीएम
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। यह बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में किया गया।
- जिले में 136 पंचायतों मात्र 18 पंचायतों में हुआ है पंचायत सरकार भवन का निर्माण, डीएम ने की पंचायत सरकार भवन निर्माण की समीक्षा
केटी न्यूज/बक्सर
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। यह बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में किया गया।
बक्सर जिला अंतर्गत कुल लक्षित 136 ग्राम पंचायत में से 18 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा 13, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा 50 एवं भवन निर्माण विभाग द्वारा 36 पंचायत सरकार भवन निर्माण कराया जा रहा है।
19 ग्राम पंचायत में से पांच के लिए भूमि चिन्हित करते हुए पंचायती राज विभाग को समर्पित कर दिया गया है। शेष बचे 14 ग्राम पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि उपलब्धता के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी को रोस्टर के अनुरूप निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया।
कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण कार्य प्रमंडल बक्सर एवं कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल बक्सर को रोस्टर के अनुरूप 15 जनवरी से 20 जनवरी तक निश्चित रूप से निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया।