कैलाश बजाज में लॉन्च हुआ पल्सर एन 150, आसान किश्तों में भी उपलब्ध
- लांचिंग के दौरान बताई गई खुबियां
केटी न्यूज/बक्सर
आरा सेण्डीगेट रोड स्थित कैलाश बजाज शोरूम में बजाज ऑटो के सौजन्य से बक्सर एसडीएम धीरेन्द्र मिश्र और बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर ब्रांच मैनेजर दिग्विजय, राजीव और रोहित मैनेजर के द्वारा पल्सर 150 का लॉन्च किया गया। इस नवरात्रि के अवसर पर पल्सर 125 सीसी पर तीन हजार रूपए तक का बम्फर डिस्काउंट किया गया है। पल्सर 150 एन बाइक में 150 सीसी का रिफाइंड और स्मूथ इंजन है जो 14.5 पीएस का अधिकतम पावर और 13.5 एमएम का टॉर्क प्रदान करता हैं। इस बाइक में अंधेरे को चिरनेवाला प्रोजेक्टर हेड लाइट, आरामदायक राइडिंग के लिए मोनोशॉक सस्पेंशन और लंबा सिंगल सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अंडर बेली एग्जास्ट है। स्पोर्ट्स बाइक होने के बाबजूद इसमें लेडीज फूट रेस्ट और किक स्टार्ट की सुविधा है। इसके डिजिटल मीटर में माइलेज, गियर इंडिकेटर और टाइम भी दिखता है। सटीक ब्रेकिंग के लिए सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम है। ये तीन आकर्षक रंगों - रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। यह बाइक मात्र 3999 के डाउन पेमेंट पे उपलब्ध है। इस त्यौहार कैलाश बजाज 999 में सीटी, 1999 में प्लेटिना और 2999 के डाउन पेमेंट में पल्सर 125 सीसी दे रही है। यहां शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फाइनेंस और एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध हैं। साथ में 3000 तक का पेट्रोल वाउचर व 3000 का पेट्रोल फ्री दिया जा रहा है। साइकिल के प्राइस से भी कम दाम पर 999 लाये और गाड़ी ले जाये। फाइनेंस उपलब्ध है। इस मौके पर कैलाश ऑटो के प्रबंधक अमित कुमार, सुजीत कुमार साथ में रतन कुमार, राजू सिंह, विकाश राय, धनंजय मिश्र एवं सभी स्टाफ मौजूद रहे।