सबसे पूण्य का काम है शिक्षा का अलख जगाना - धनंजय त्रिपाठी

सबसे पूण्य का काम है शिक्षा का अलख जगाना - धनंजय त्रिपाठी

- राइजिंग सन इंटरनेशन स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव, छात्रों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

केटी न्यूज/डुमरांव

शिक्षा का अलख जगाना सबसे पूण्य का काम है। वर्तमान समय में निजी विद्यालय शिक्षा की धुरी बनते जा रहे है। उक्त बातें अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धनंजय त्रिपाठी ने बुधवार को स्थानीय राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में कही। वे स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उन्होंने कहा राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर ब्रह्मा ठाकुर के प्रयासों तथा छात्रों की प्रतिभा की जमकर सराहना की। इसके पहले मुख्य अतिथि श्री तिवारी के साथ ही विशिष्ट अतिथि एएसपी राज व निदेशक ब्रह्मा ठाकुर ने संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन किया।

मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं द्वारा एकल गीत, समूह गीत, नृत्य, कौव्वाली आदि की बड़ी ही मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके अलावे विद्यालय परिवार द्वारा वार्षिकोत्सव पर विद्यालय के छात्रों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता, तर्क शक्ति, स्पलेलिंग, क्वीज प्रतियोगिता आदि करवाया गया। जिसमें सफल छात्रों को पुरस्कार भी दिया गया। पुरस्कार वितरण निदेशक व अतिथियों के हाथों हुआ। अपने संबोधन में एएसपी ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें पूरे मन से पढ़ाई करने की नसीहत दी।

वही उन्होंने कहा कि खेलकूद व गीत संगीत भी पढ़ाई के अंग है। छात्रों को सभी विधा में दक्ष होना चाहिए। उन्होंने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की और कहा कि इस विद्यालय के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। वही निदेशक ब्रह्मा ठाकुर ने अपने संबोधन में विद्यालय के अबतक के सफर पर प्रकाश डाला तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास को अपना लक्ष्य बताया। उन्होंने कहा कि हमारे लक्ष्य को हासिल करने में यहा के शिक्षकों की भूमिका सराहनीय है।

अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने धन्यवाद ज्ञापन किया। वार्षिकोत्सव को संपन्न कराने में विद्यालय के शिक्षक इंद्रसेन, विशाल, विष्णु, मुर्मु सर, संजय, पूनम, सिकंदर, अर्चना आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई। इस दौरान सैकड़ो अभिभावक व कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।