बीपीएससी परीक्षा देने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्राें की आज से होगी जांच

बीपीएससी परीक्षा देने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्राें की  आज से होगी जांच

 एमपी उच्च विद्यालय में लगाया गया है जांच कैंप 

केटी न्यूज/ बक्सर

हाल ही में बीपीएससी द्वारा आयोजित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच आज से की जाएगी। प्रमाण पत्रों की जांच 4 सितंबर से 12 सितंबर एमपी उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित होगा। जहां बारी बारी से सभी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की जांच होगी। इसको लेकर बीपीएससी ने जिला पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित किया है। वहीं प्रमाण पत्रों की जांच को लेकर नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी को बनाया गया है।  ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही शिक्षक अभ्यर्थियों के लिये बीपीएससी ने लिखित परीक्षा आयोजित किया था। जहां प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षक के लिए परीक्षा दी थी। परंतु निर्धारित तिथि में आयोग ने वेरिफिकेशन सिर्फ माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के परीक्षार्थियों के लिए ही वेरिफिकेशन करने को निर्देशित किया है। वहीं प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों कीे जांच बाद में कराया जाएगा। 

आज से होगी प्लस टू अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 

 सोमवार को 10 बजे से 5 बजे  तक प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। पहले फेज में प्लस टू अभ्यर्थियों के लिए अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, गणित, गृह विज्ञान, जंतु विज्ञान, इंटरप्रेनियोरशिप, एकाएंटेंसी, दर्शनशास्त्र, प्राकृत, बिजनेस स्टडीज, भूगोल, भौतिकी शास्त्र चार सितंबर को, कंप्यूटर विज्ञान पांच सितंबर को, मनोविज्ञान, रसायन शास्त्र, राजनीति शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, संगीत, समाजशास्त्र, संस्कृत, हिंदी 7 सितंबर को प्रमाण पत्रों की जांच होगी। 

माध्यमिक अभर्थियो के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए विषयवार तिथि जारी

वही माध्यमिक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए भी तिथि घोषित की गई है। वर्ग 9 से 10 तक के लिए अंग्रेजी आठ तिसंबर, उर्दू आठ सितंबर, गणित सात सितंबर, फारसी सात सितंबर, विज्ञान 8 सितंबर, सामाजिक विज्ञान 11 एवं 12 सितंबर, संस्कृत नौ सितंबर, हिन्दी नौ सितंबर को तिथि निर्धारित किया गया है। 

इन कागजातों की होगी जांच 

बीपीएससी की परीक्षा देने वाले शिक्षक अभ्यर्थीयों के प्रमाणपत्र की जांच की जायेगी। पहले चरण में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी। इसके लिये अभ्यर्थी को आधारकार्ड, पैनकार्ड, आवासीय प्रमाणपत्र, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आरक्षण  प्रमाणपत्र, एक्स आर्मी, नियोजित शिक्षक स्टेटस, एफएफडी स्टेटस, सीटेट पेपर-1, बिहार एसटेट पेपर-1, बिहार एसटेट पेपर-2, दक्षता, जन्मतिथि प्रमाणपत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, बीएड प्रमाणपत्र समेत अन्य कागजातों की जांच की जाएगी।