बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे बसपा के अनिल, कहा बक्सर में बजेगा बहुजन का डंका

बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे बसपा के अनिल, कहा बक्सर में बजेगा बहुजन का डंका

- 2025 में बहुजन समाज पार्टी बिहार में अपना सरकार बनाएगी -रामजी गौतम

केटी न्यूज/बक्सर  

बक्सर लोकसभा संसदीय सीट पर नामांकन के  अंतिम दिन मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार अपना नामांकन करने के लिए बैलगाड़ी पर सवार हो पहुंचे, जहां उनके साथ अब तक के नामांकन में भारी हुजूम था। उन्होंने डीएम अंशुल अग्रवाल के समक्ष अपना नामांकन पर्चा भरा।

इससे पहले वह चौकियां गांव गए जहा भगवान बुद्ध और बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद किला मैदान भारी समर्थकों के भीड़ के  रोड शो में बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन के लिए निकले। इस क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम ज्योति चौक पहुंचकर ज्योति प्रकाश की मूर्ति को दूध से स्नान कराया।  इस दौरान उनके समर्थकों ने जेसीबी से फूल बरसाए। उसके बाद समर्थकों के साथ बसपा प्रत्याशी अंबेडकर चौक पहुंच कर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नामांकन के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। 

नामांकन के उपरान्त किला मैदान में उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बक्सर इस बार बहुजनों का होगा। इसलिए हाथी छाप पर आप सभी एकदृएक वोट देकर अपनी जीत सुनिश्चित करें। वही नामांकन सभा मे पहुंचे बसपा के राज्यसभा सांसद सह केंद्रीय प्रभारी रामजी गौतम ने कहा की आपको अगर बाबा साहेब से प्यार है तो आपको याद रखना होगा, किसी के बहकावे में नही आना है।

विपक्षी पार्टियों के पास बहुत सारे बहरूपिए है। वे तरह तरह के प्रलोभन आपको देंगे। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा की 5 किलो राशन सरकार की उपलब्धि नही नाकामी है। मोदी सरकार की उपलब्धि तब होती जब सरकार देश के नौजवानों को रोजगार देती, युवाओं को नौकरी देती। इस देश के अंदर कोई भी पार्टी बहुजन समाज को अपना हक और अधिकार नहीं देना चाहती है। इस निकम्मी सरकार को इस बार पटकनी देनी है। उन्होंने राजद पर भी हमला बोला और कहा की लालटेन बुझने वाली है। 

आने वाली एक तारीख को कोई गलती नहीं करना है। बिहार में राजद, भाजपा और कांग्रेस वालों की दुकान पर ताला लगा देना है। उन्होंने कहा की 2025 में बहुजन समाज पार्टी बिहार में अपना सरकार बनाएगी। इस लिए इस बार बक्सर से बहुजन समाज पार्टी के अनिल चौधरी को भारी मतों से विजय बनाकर दिल्ली भेजने का काम करें। 

नामांकन सभा को कई नेताओं ने किया संबोधित 

केंद्रीय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव, पूर्व विधायक अंबिका यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास, प्रदेश महासचिव अमर आजाद पासवान, संजय मंडल, पिंटू यादव, संतोष यादव, लालजी राम, उदयप्रताप सिंह, अभिमन्यु कुशवाहा, साजिद हुसैन, जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, जिलाध्यक्ष कैमूर छोटेलाल, रोहतास जिलाध्यक्ष पवन कुमार, बसपा नेता धर्मपाल पासवान, चक्रवर्ती चौधरी, सुषमा कुमारी, धर्मेंद्र चौधरी, कमलेश राम, सरोज साधु ने भी संबोधित किया।