सामाजिक उत्थान के लिए प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा ने की बैठक
केटी न्यूज/डुमरांव
शहर के एक सभागार में रविवार को बिहार प्रदेश केसरवानी प्रबंध समिति की एक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में पटना, सासाराम, भभुआ, रोहतास, बक्सर, गया, मसौढ़ी, नवादा सहित पूरे राज्य के सभी जिलों से अतिथियों का आगमन हुआ। समाज के कुरीतियों को दूर करने एवं सामाजिक उत्थान को लेकर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अश्वत्थामा केशरी ने किया जबकि संचालन प्रदेश प्रवक्ता मनोज केशरी ने किया
इसके पूर्व प्रदेश प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ महिला सभा की अध्यक्ष रीता केशरी सहित अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन कर महर्षि कश्यप मुनि के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान अतिथियों ने समाज के कुरीतियों को दूर करने पर बल देते हुए कहा कि इसके उत्थान के लिए सामाजिक जागरूकता के साथ शिक्षा व संस्कार पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
बिहार में केसरवानी वैश्य सभा पारिवारिक जनगणना पर जोर दिया है, जिससे समाज मे नौकरी योग्य एवं शादी-विवाह के लिए लड़के एवं लड़कियों का ब्यौरा स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा समाज को अतिपिछड़े वर्ग में शामिल करने तथा समाज के लोगों का हरसंभव विकास करना लक्ष्य रखा गया हैं।
कार्यक्रम के दौरान नगर सभा के अध्यक्ष राजेंद्र केशरी, तरुण सभा के अध्यक्ष अखिलेश केशरी, महेंद्र केशरी, संजय केशरी, रमेश केशरी आदि ने आगत अतिथियों को अंग वस्त्र व बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान रेणु केशरी, संजय केशरी, दिलीप केशरी, नप के पूर्व मुख्य पार्षद मीरा देवी, सरोज देवी, मोहन केशरी, बुली केशरी, अनिल केशरी, अमित केशरी सहित अन्य मौजूद रहे।