द्वितीय चरण में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में द्वितीय चरण में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई। पहले दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विभिन्न पैक्सों के अध्यक्ष पद के लिए 22 और सदस्य पद के लिए 22 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
केटी न्यूज़/रोहतास
बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में द्वितीय चरण में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई। पहले दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विभिन्न पैक्सों के अध्यक्ष पद के लिए 22 और सदस्य पद के लिए 22 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दौरान कक्ष में केवल उम्मीदवार, प्रस्तावक और समर्थकों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई। निर्वाचन पदाधिकारी और बीडीओ अमित प्रताप सिंह ने बताया कि विभिन्न पैक्सों से अध्यक्ष पद के लिए कई नामांकन किए गए हैं।
घोसिया खुर्द पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए विवेक कुमार और उज्जवल कुमार ने नामांकन किया, जबकि मानपुर पैक्स से बबन पांडेय, मानी पैक्स से रमेश सिंह, सहाबुद्दीन अंसारी, उमा भाई पटेल, अशोक कुमार पासवान, कुमार मनीष देव, नोनहर पैक्स से उपेंद्र सिंह और विजय कुमार पटेल, खैरा भूधर पैक्स से सुनिल कुमार, जमोड़ी पैक्स से कुमारी अंजना, मृत्युंजय सिंह, घनश्याम सिंह, अभिजीत कुमार सिंह और घनश्याम सिंह सिग्रीवाल, मोरोना पैक्स से अमित कुमार, मोहनी पैक्स से ओमप्रकाश सिंह, विनय कुमार मिश्रा, जोनु कुमार, सचिदा कुमार और आशा देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
वहीं, सदस्य पद के लिए मोहनी पैक्स से 7, जमोड़ी पैक्स से 2, नोनहर पैक्स से 9 और मानी पैक्स से 4 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। इस चुनाव प्रक्रिया को लेकर सभी उम्मीदवारों और समर्थकों में उत्साह देखा गया और आगामी चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है।