8 वर्षीय साहिल की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों में शोक की लहर

थाना क्षेत्र के संझौली में अपने मामा के घर आए 8 वर्षीय साहिल की तालाब में डूबने से मौत हो गई। साहिल की पहचान करहगर थाना क्षेत्र के करहगर निवासी मुन्ना इदरीसी आलम के पुत्र के रूप में की गई है।

8 वर्षीय साहिल की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों में शोक की लहर

केटी न्यूज़/संझौली (रोहतास)

संझौली (रोहतास): थाना क्षेत्र के संझौली में अपने मामा के घर आए 8 वर्षीय साहिल की तालाब में डूबने से मौत हो गई। साहिल की पहचान करहगर थाना क्षेत्र के करहगर निवासी मुन्ना इदरीसी आलम के पुत्र के रूप में की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा। परिजनों के अनुसार, साहिल दो दिन पहले अपने मामा मो. अली के घर संझौली आया था। मामा ने बताया कि साहिल हाल ही में दिल्ली से लौटकर आया था।

मंगलवार सुबह साहिल घर से खेलने निकला, लेकिन जब देर शाम तक वापस नहीं आया तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। परिजन रातभर उसे खोजते रहे, लेकिन वह नहीं मिला। मंगलवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने तालाब में उसके शव को浮ते हुए देखा और तुरंत परिजनों को सूचित किया।

ग्रामीणों की मदद से मासूम के शव को तालाब से निकाला गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया है।