गजरांवा मोड़ के पास मामूली विवाद में कार चालक युवकों की पिटाई, सोने का चेन भी छिना

गजरांवा मोड़ के पास मामूली विवाद में कार चालक युवकों की पिटाई, सोने का चेन भी छिना

- कार से टकरा गई थी बकरी, इसी बात पर चालक तथा उसके भाईयों को लाठी डंडे से पीटा

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर में दबंगों की करतूत थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी पिछले सप्ताह इंटर के एक परीक्षार्थी को स्टेशन से अगवा करने के बाद बंधक बना पिटाई का मामला थमा भी नहीं है कि शुक्रवार को नया भोजपुर डुमरी रोड स्थित गजरांवा मोड़ के पास कार सवार कुछ युवको की पिटाई तथा एक युवक का सोने का चेन छिनने का मामला प्रकाश में आया है।

पीड़ितों का कसूर सिर्फ इतना था कि सड़क पर उछलते कूदते हुए एक बकरी उनके कार के आगे आ गई थी, जिससे उसके पैर में मामूली चोट लगी थी। इसके बाद गजरांवा मोड़ के पास स्थित गजरांवा सिमेंट स्टोर के मालिक तथा कुछ अन्य लोगों ने कार चालक युवकों की पिटाई कर सोने का चेन छिन लिया। पीड़ित डुमरी के आशुतोष कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है

कि वह तथा उसके चचेरे भाई रौनक व अभिषेक के साथ अपनी बहन को उसके ससुराल में छोड़ने रोहतास जा रहे थे। गजरावा मोड़ के पास विपरित दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार टै्रक्टर से बचने के प्रयास में दो बकरियां उनके कार के आगे आ गई। कार चला रहे अभिषेक ने ब्रेक लगाया। इस दौरान एक बकरी का एक पैर कार के पहिया से दब गया।

हमलोग अपनी गाड़ी को साइड में खड़ा कर रोके, इसी दौरान गजरांवा सिमेंट स्टोर के मालिक तथा तीन अन्य लोग वहां आ धमके तथा हमलोगों की पिटाई करने लगे। उनमें एक व्यक्ति के हाथ में धारदार हथियार भी था। इस संबंध में नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।