हाई कोर्ट के निर्देश पर सार्वजनिक जमीन को प्रशासन ने कराया अतिक्रमणमुक्त

राजपुर प्रखंड के हेठुआ पंचायत अंतर्गत बहुआरा टोला गांव में अंचल प्रशासन ने हाई कोर्ट के निर्देश पर आनाबाद बिहार सरकार सर्वसाधारण रास्ता की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।

हाई कोर्ट के निर्देश पर सार्वजनिक जमीन को प्रशासन ने कराया अतिक्रमणमुक्त

केटी न्यूज/राजपुर 

राजपुर प्रखंड के हेठुआ पंचायत अंतर्गत बहुआरा टोला गांव में अंचल प्रशासन ने हाई कोर्ट के निर्देश पर आनाबाद बिहार सरकार सर्वसाधारण रास्ता की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। लाव-लश्कर के साथ पहुंची प्रशासनिक टीम ने जेसीबी चलवा सार्वजनिक रास्ते की जमीन से अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमणकारियों ने रास्ते की इस जमीन पर कच्चा झोपड़ीनुमा मकान बना लिया था।

जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी। मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही घुरहु सिंह, राम सुरेश सिंह, ललन सिंह ,रामनिवास सिंह ,धनेश्वरी देवी, दीनानाथ पासवान, कामेश्वर पासवान, रीना देवी, मोतीलाल, शिव लखन कमकर के अलावा अन्य लोगों ने आनाबाद सर्वसाधारण रास्ता के लगभग 96 डिसमिल जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर अपना घर बना लिया था।

जिस मामले में गांव के ही रामजी सिंह पिता रामाशीष सिंह ने इस रास्ते की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन के पास गुहार लगाया था। प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर उन्होंने इसके खिलाफ हाई कोर्ट में रीट याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने सार्वजनिक जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया था।

कोर्ट के निर्देश पर पहुंचे प्रभारी सीओ संतोष कुमार प्रीतम, थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की गई। इससे पूर्व अतिक्रमण करने वाले लोगों को कई बार नोटिस किया गया। फिर भी इन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। फिर भी अतिक्रमण हटाने गई टीम को विरोध का सामना करना पड़ा।

अभी भी लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों का अतिक्रमण हटाया जाना है। भारी विरोध के बाद अगली कार्रवाई के लिए विशेष पुलिस बल एवं अन्य अधिकारियों की मांग करते हुए अतिक्रमण हटाने का काम बंद किया गया। इस दौरान गांव के ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। इस मौके पर अंचल राजस्व कर्मी एवं अमीन के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।