बक्सर पहुंचे शाहाबाद रेंज के डीआईजी, एसपी समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षात्मक बैठक

बक्सर पहुंचे शाहाबाद रेंज के डीआईजी, एसपी समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षात्मक बैठक

- बक्सर में बढ़े अपराध पर जताई चिंता, लगाम लगाने का दिया निर्देश

- रामनवमी व रमजान को देखते हुए दो हजार लोगों पर लगाया जाएगा 107

केटी न्यूज/बक्सर

शहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा गुरूवार को बक्सर में थे। वे एसपी कार्यालय में प्रभारी एसपी दीपक वर्णवाल, एएसपी सह डुमरांव एसडीपीओ राज, सदर डीएसपी गोरख राम, मुख्यालय डीएसपी असफाक अंसारी तथा सभी सर्किल इंस्पेक्टरों व थानाध्यक्षों के साथ समीक्षात्मक बैठक किए। इस दौरान डीआईजी जनवरी व फरवरी महीने में बक्सर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बढ़े अपराध के ग्राफ पर चिंता जताई तथा इस पर लगाम लगाने का सख्त निर्देश दिया। डीआईजी ने कहा कि कांडो का निष्पादन समय से करना है तथा फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। 

आगामी रामनवमी तथा रमजान महीने को देखते हुए उन्होंने और सख्ती बरतने का निर्देश दिया, ताकी पर्व त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था में खलल उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि जिले रामनवमी को देखते हुए जिले में दो हजार लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 107 लगाया जाएगा। इस दौरान अश्लील संगीत गाने व बजाने वालों, उपद्रवी तत्वों, सोसल मीडिया के माध्यम से उपद्रव मचाने वालों पर नजर रखने का निर्देश डीआईजी ने अपने मातहतों को दिया। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ रामनवमी जुलूस के रूट चार्ट तथा इस दौरान किए जा रहे सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पर्व त्योहारों में शांति भंग करने के लिए उपद्रवी तत्व सक्रिय रहते है। उनपर समय रहते कार्रवाई करना है ताकी सांप्रदायिक उन्माद नहीं फैले। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से फ्लैग मार्च कर लोगों को भयमुक्त वातावरण में त्योहार मनाने का संदेश देने को कहा। 

अपराध का ग्राफ घटाने का दिया निर्देश

डीआईजी ने निर्देश दिया कि सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें स्पष्ट रूप से यह बता देना है कि किसी भी हाल में निर्धारित क्षमता से ज्यादा शोर वाले गाने नहीं बजेंगे। साथ ही अश्लील एवं उत्तेजक गाने किसी हाल में नहीं बजाए जाएंगे। ऐसा करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई होगी साथ ही उनका डीजे आदि भी जब्त कर लिया जाएगा। डीआईजी ने इस दौरान अपराध का ग्राफ घटाने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि दिवा के साथ ही रात्रि गश्त बढ़ाया जाए। वही बढ़ते साइबर अपराध पर भी लगाम लगाने का निर्देश डीआईजी ने दिया है।

त्योहारों को देखते हुए पहले से तैयारी कर रही है पुलिस

वहीं प्रभारी एसपी दीपक वर्णवाल ने डीआईजी को बताया कि पर्व त्योहारों को देखते हुए पहले से तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में दो हजार लोगों को धारा 107 लगाया गया है। जिनमें 600 लोगों का बंध पत्र भी भरवा लिया गया है। अन्य लोगों से भी जल्दी ही बंध पत्र भरवाया जाएगा। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान पूरे जिले में 24 जुलूस निकाले जाएंगे इस दौरान किसी भी प्रकार से सुरक्षा में कहीं चूक नहीं हो इसका का पूरा ख्याल रखा जाएगा तथा सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर व्यापक संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। इसके अलावे साइबर सेल को अलर्ट मोड में रहने तथा सोशल मीडिया पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।