स्टेशन के बाहर टेम्पो खड़ा कर जाम लगाने वाले चालकों को डीएसपी ने सिखाया सबक

रेलवे स्टेशन के मुख्य निकास द्वार के पास बेतरतीब ढंग से टेम्पो तथा ई-रिक्शा खड़ा कर पूरे दिन इस सड़क पर जाम लगाने वाले टेम्पो व ठेला चालकों को बुधवार को डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने सबक सिखाया।

स्टेशन के बाहर टेम्पो खड़ा कर जाम लगाने वाले चालकों को डीएसपी ने सिखाया सबक

केटी न्यूज/डुमरांव

रेलवे स्टेशन के मुख्य निकास द्वार के पास बेतरतीब ढंग से टेम्पो तथा ई-रिक्शा खड़ा कर पूरे दिन इस सड़क पर जाम लगाने वाले टेम्पो व ठेला चालकों को बुधवार को डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने सबक सिखाया।  वे दोपहर के वक्त स्टेशन पर पहुंचे तथा सड़क किनारे वाहन खड़ा करने वालों को वहां से वाहन हटा रेलवे द्वारा बनवाए गए टेम्पो स्टैंड में वाहन लगाने का निर्देश दे रहे थे। इस दौरान डीएसपी के गॉर्ड के अलावे सुपर कॉप से चलने वाले जवान तथा डुमरांव थाने के पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे। स्टेशन के पास जाम लगने से रेल यात्रियों को हो रही फजीहत तथा इस पथ में जाम से आम आवम की परेशानियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीएसपी खुद ऑटो चालकों व ठेला संचालकों को सबक सिखाने मैदान में उतरे थे। हाथ में डंडा लिए डीएसपी टेम्पो व ठेला चालकों को कानून का पाठ पढ़ा रहे थे। उन्हें देख वहान चालक भाग खड़े हुए। इसके बाद डीएसपी ने उन्हें निर्देश दिया दुबारा टिकट काउंटर से दुर्गा मंदिर के आस पास सड़क किनारे टेम्पो खड़ी न करें। डीएसपी ने टेम्पो चालकों को ऑटो स्टैंड में ही अपना वाहन खड़ा करने का निर्देश दिया। डीएसपी के इस तेवर से जहां ऑटो चालको व ठेला पर सामान बेचने वालों की मुश्किलें बढ़ी रही वही आम लोगों तथा रेल यात्रियों ने चैन की सांस लिया।