डेढ़ लाख रूपए के साथ पकड़े गए सीएसपी संचालक से लूट कांड के दो अपराधी

डेढ़ लाख रूपए के साथ पकड़े गए सीएसपी संचालक से लूट कांड के दो अपराधी
लूटेरों के साथ प्रेस वार्ता करते एसपी

-  डुमरांव के है दोनों लूटेरे, स्वीकारी संलिप्तता

केटी न्यूज/बक्सर

गुरूवार की शाम कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के चौकियां गांव के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक उमाशंकर सिंह से हथियार के बल पर पांच लाख 80 हजार रुपए लूटने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूट के डेढ़ लाख रूपए भी बरामद हुए है। पकड़े गए दोनों लूटेरे डुमरांव के रहने वाले है। एसपी मनीष कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि 5 जनवरी को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के चौकिया गांव के समीप एक ब्लू रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन की संख्या में लूटेरों ने डुमरांव के बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपए लेकर अपने गांव महुआर जा रहे उमाशंकर सिंह को गन प्वाइंट पर लूट लिया था।

इनमें से दो की गिरफ्तारी हो गई है। इनका नाम भरत कुमार यादव पुत्र विजय यादव ग्राम नथुनी का डेरा तथा  दूसरा विश्वास माली उर्फ रमेश कुमार पुत्र लालबाबू माली छठिया पोखरा, दोनों थाना डुमरांव। इन दोनों को आज मंगलवार के दिन पुलिस ने मीडिया के सामने प्रस्तुत किया। पीसी के दौरान एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इनके पास से एक लाख 45 हजार रुपये और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक और दो फोन बरामद हुए हैं। फिलहाल इनका तीसरा साथी फरार है। उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने उसका नाम और पता भी गोपनीय रखा है। जिससे उसे दबोचने में आसानी हो। बकौल एसपी इस अभियान का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक राज एवं थानाध्यक्ष कृष्णाब्रह्म, नावानगर व डीआईयू टीम कर रही थी। गौरतलब है कि सरेशाम हुई इस लूट की वारदात को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था तथा तकनीकी साधनों व मुखबिरों के माध्यम से पांच दिनों के अंदर ही लूटेरों को गिरफ्तार भी कर लिया। नयें साल में बक्सर पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जिलेभर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चला रही है।