नया भोजपुर में सरकारी जमीन पर बने कब्रिस्तान की कराई गई मॉपी, मौजूद रहे एसडीओ डीएसपी
- लंबे समय से दो पक्षों के बीच चल रहा है विवाद, विवादित जमीन पर यथा स्थिति बनाए रखने का एसडीओ ने दिया निर्देश
केटी न्यूज/डुमरांव
सोमवार को डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज व डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में नया भोजपुर डुमरी रोड स्थित विवादित कब्रिस्तान के सरकारी भूमि की मॉपी करवाई गई। मॉपी कराने के बाद प्रशासनिक टीम ने उक्त भूखंड का डिमार्केशन भी किया।
वही जिस निजी कब्रिस्तान तथा रैयती जमीन के विवाद में एसडीओ ने यथा स्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया तथा नया भोजपुर ओपी प्रभारी से उक्त भूखंड में किसी तरह का निर्माण या अन्य कार्य करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने को कहा। बता दें कि नया भोजपुर के डुमरी रोड स्थित कब्रिस्तान पर लंबे समय से विवाद चल रहा है।
इस मामले में गांव के ही प्रदीप वर्मा समेत तीन लोग इसे अपनी रैयती जमीन बता रहे है जबकि दूसरा पक्ष इसे कब्रिस्तान की जमीन बताता है। वही इस भूखंड से सटे दक्षिण आनाबाद सर्वसाधारण किस्म कब्रिस्तान भी है। प्रशासन द्वारा सिर्फ सरकारी जमीन वाले कब्रिस्तान की मॉपी करवा ही उसका सीमांकन कराया गया। मॉपी सीओ अंकिता सिंह के देखरेख में अंचल अमीन द्वारा किया गया।
इस दौरान दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे। वही विवादित जमीन पर कोर्ट में नंबरी मुकदमा चल रहा है। जिस कारण एसडीओ ने उक्त जमीन पर यथा स्थिति बनाने का निर्देश दिया है। इस दौरान कई थानों की पुलिस मौजूद रही।
शव दफनाने को लेकर हो चुका है विवाद
बता दें कि करीब तीन महीना पहले इस कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हुआ था। विवाद सुन अनुमंडल प्रशासन ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया था। इस मामले में जहां एक पक्ष इसे कब्रिस्तान की जमीन बता रहा था तो दूसरे पक्ष के तीन ग्रामीण उक्त जमीन को रैयती बता उसके कबाले का कागज भी प्रशासन को दिखाए थे।
इसके अलावे भी कई बार इस कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर विवाद हो चुका है। इसी को देखते हुए तथा विवाद के स्थायी समाधान के लिए प्रशासन ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में सरकारी जमीन की मॉपी करवा, सीमांकन कराया।
क्या कहते है एसडीओ
नया भोजपुर में सरकारी जमीन का मॉपी करवाया गया। मॉपी सीओ अंकिता सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ। दोनों पक्षों को शांति कायम रखने तथा विवादित भूखंड पर कोर्ट का फैसला आने तक यथा स्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया गया। - कुमार पंकज, एसडीओ, डुमरांव