वीर सपूतों को नमन, शहीद दिवस पर राजकीय समारोह आयोजित कर किया गया डुमरांव के अमर सेनानियों को नमन
- प्रेरणादायक है डुमरांव के शहीदों की गाथा - डीएम
- सन 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शहीद हुए थे डुमरांव के चार सपूत
केटी न्यूज/डुमरांव
स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन डुमरांव में शहीद दिवस मना डुमरांव के अमर सेनानियों को नमन किया गया। बता दें कि 16 अगस्त 1942 को
डुमरांव के चार क्रांतिकारी वीर सपूतों ने थाने पर तिरंगा फहराने के दौरान सीने पर गोलियां खा अमर हो गए थे। यह दिन डुमरांववासियों को जोश व उत्साह में भर देता है। हर साल शहरवासी शहीद स्मारक पर अमर सपूतों की याद में शहीद दिवस मनाते है। सूबे की सरकार ने इस समारोह को राजकीय समारोह का दर्जा देकर इसमें भव्यता ला दी है।
बुधवार को देश पर न्योछावर होने वाले अमर शहीद कपिलमुनि, गोपालजी, रामदास सोनार और रामदास लोहार सहित अन्य क्रांतिकारी वीर सपूतों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें नमन किया गया। जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों सहित शहर के गणमान्य लोगों को उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान डुमरांव विधायक डॉ अजित कुशवाहा ने कहा कि युवा पीढ़ी अपनी क्षमता को पहचाने और राष्ट्र के नवनिर्माण में सहयोग करें। वीर सपूतों के सपनों को साकार कर युवा
पीढ़ी राष्ट्रभक्ति के साथ सुनहरे भविष्य में अपनी उड़ान भरनी चाहिए। डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि डुमरांव वीरों की धरती है। वीर सपूत अपने प्राणों का बलिदान देकर देश को आजादी दिलायी। उनकी शहादत के बदौलत आज हम खुशहाल और चैन से है। एसपी मनीष कुमार ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की बलिदानी गाथा से काफी प्रेरणा मिलती है। उस दौरान पुलिस महकमा भारत माता के जय कहने वालों पर गोलियां बरसाती थी। आज की पुलिस महकमा उन शहीदों को
सलाम करता है। देश की तरक्की और सुनहरे भविष्य में युवा पीढ़ी अपनी उड़ान भरकर शहीदों के सपनो को साकार करें। डुमरांव के इन वीर शहीदों के बलिदान को भुलाया नही जा सकता। जरूरत है इन सपूतों के सपनों को साकार करने की। एसडीएम कुमार पंकज आगत अतिथियों का स्वागत किया और वीर सपूतों को पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान डुमरांव विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद के परिजनों को सम्मान देते हुए उन्हें अंग वस्त्र और गांधी टोपी
देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डुमरांव एसडीएम ने किया। इस दौरान शहीद स्मारक समिति के संयोजक संजय चंद्रवंशी, गोपाल गुप्ता आदि ने शहीद के परिजनों का स्वागत किया। मौके पर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी धनंजय त्रिपाठी, सीओ अंकिता सिंह, शंभु चंद्रवंशी, अशोक प्रजापति, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, अनुराग मिश्रा, मिस्टर मनोज, शमीम मंसूरी, बिजली राम, उमेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।