दुर्घटना के बाद ट्रक के इंजन में लगी आग, चालक समेत तीन झुलसे

- देवरिया से बालू लादने संदेश जा रही थी ट्रक, एनएच 922 पर लेवाड़ के पास हुई दुर्घटना
केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर लेवाड़ गांव के पास एक ट्रक के इंजन व केबिन में आग लग जाने से उसमें सवार चालक व सह चालक समेत कुल तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए है। जिन्हें स्थानीय पुलिस ने डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया। वही बाद में आए परिजनों ने उन्हें वहां से रेफर करा गोरखपुर ले गए है।
घटना सोमवार की अहले सुबह तीन बजे की बताई जा रही है। झुलसने वालों में यूपी के देविरया जिला निवासी ट्रक चालक अब्दूल मनान, सह चालक तबरेज अंसारी व एक अन्य इबरार अंसारी शामिल है। तीनों उक्त ट्रक से रविवार की शाम ही देवरिया से भोजपुर जिले के संदेश में बालू लादने के लिए चले थे कि लेवाड़ के पास दुर्घटना के शिकार हो गए।
पुलिस को दिए बयान में ट्रक चालक ने बताया है कि वह जैसे ही लेवाड़ के पास पहुंचा कि एक दूसरा ट्रक चालक अपने ट्रक को बैक करने के प्रयास में मेरी ट्रक में टक्कर मार दिया, जिससे इंजन व केबिन में आग लग गया। हमलोग कुछ समझते तथा केबिन से निकलने का प्रयास करते तबतक आग की लपटों से झुलस गए थे। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से झुलसे है,
जबकि ट्रक भी बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लिया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त ट्रक में टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।