संदेहास्पद परिस्थिति में सिमरी के युवक की कोलिया ताल में मौत, चर्चाओं का बाजार तेज
सिमरी के एक युवक की पुराना भोजपुर गांव से उत्तर कोलिया ताल में संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
केटी न्यूज/डुमरांव
सिमरी के एक युवक की पुराना भोजपुर गांव से उत्तर कोलिया ताल में संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पहचान सिमरी दुधीपट्टी निवासी सरल भर के 35 वर्षीय पुत्र पिंटू भर के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज, मामले की जांच में जुट गई है।
हालांकि, मृतक सिमरी से किस काम से आया था तथा वह कैसे कोलिया ताल के बधार में पहुंचा इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। परिजन भी इस संबंध में कुछ नहीं बता पा रहे है। जबकि, पुलिस भी मौत के कारणों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सकी है। उसका शव कोलिया ताल के किनारे पड़़ा था। पैर पानी में था जबकि पूरा शरीर पानी से बाहर था। ऐसे में डूबने से मौत होना प्रतीत नहीं हो रहा है।
वही सूत्रों का कहना है कि जिस इलाके में उसका शव मिला है, वह इलाका शराब निर्माण के लिए कुख्यात रहा है। कई बार पुलिस उस इलाके में छापेमारी कर अवैध भट्ठियों को ध्वस्त कर चुकी है। सिमरी पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल इस घटना के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है।