24 ग्राम हेरोइन, कट्टा व कारतूस के साथ महिला गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर 24.12 ग्राम हेरोइन, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, एक कट्टा तथा पांच कारतूस के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर 24.12 ग्राम हेरोइन, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, एक कट्टा तथा पांच कारतूस के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार महिला नेहा दूबे के पति संतोष दूबे पर ही हेरोइन तस्करी का आरोप है, हालांकि पुलिस की छापेमारी के दौरान वह घर में मौजूद नहीं था। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई है। हालांकि पुलिस की इस छापेमारी पर सवाल उठने लगे है। ग्रामीणों ने इस मामले में एसपी शुभम आर्य को आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है।