विश्व हिन्दू परिषद ने डुमरांव में चलाया अक्षत व निमंत्रण वितरण अभियान

विश्व हिन्दू परिषद ने डुमरांव में चलाया अक्षत व निमंत्रण वितरण अभियान

- घर घर जा पूजित अक्षत के साथ 22 जनवरी को अयोध्या चलने का दिया निमंत्रण, शामिल रहे दर्जनों कार्यकर्ता

केटी न्यूज/डुमरांव

रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डुमरांव नगर में अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण किया। इस दौरान लोगों को 22 जनवरी को आयोजित भगवान श्रीराम के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार ने किया।

विहिप कार्यकर्ताओं ने अपनी टोलियों के साथ शहर के कई वार्डों में घर घर जाकर हिंदू परिवारों तक पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र पहुंचाया। कार्यक्रम के समापन के बाद एक सभा का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए बजरंग दल के प्रखंड संयोजक संटू मित्रा ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक व अद्भुत बनाने के लिए देश के पांच लाख गांव में पूजित अक्षत वितरण किया जा रहा है

। पूजित अक्षत के साथ ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण भी एक जनवरी से घर-घर पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए अयोध्या से आए अक्षत कलश के पीले चावलों के साथ लोगों को निमंत्रण पत्र दे 22 जनवरी को अयोध्या चलने का आग्रह किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर प्रदेश के लाखों हिंदू परिवारों को आमंत्रित किया जा रहा है।

वही मौके पर उपस्थित विहिप के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि अयोध्या से आए अक्षत कलश के पीले चावलों को द्वार-द्वार पर रखा जा रहा है। साथ ही राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि विहिप के इस अभियान में लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है

तथा 22 जनवरी को डुमरांव तथा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोग रामलला के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बनेंगे। लोग अभी से ही अयोध्या जाने की तैयारी में जुट गए है। विकास ने कहा कि विहिप के साथ ही संघ परिवार से जुड़े लाखों स्वयंसेवक देशभर में यह अभियान चला

प्रत्येक हिंदू परिवार तक आयोध्या से आए अक्षत व निमंत्रण पहुंचाने का पुनीत कार्य कर रहे है। मौके पर ओम प्रकाश भुवन, सोनू राय, ओमज्योति भगत, विनय कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र साह, राजीव कुमार, अजीत कुमार, लालजी, विमलेश, राजू खरवार, रवि रंजन, देवेन्द्र कुमार समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।