डुमरांव व चौगाईं में संपन्न हुआ गणिनाथ गोविंद की वार्षिक पूजा, भंडारे में शामिल हुए सैकड़ो श्रद्धालुश

डुमरांव व चौगाईं में संपन्न हुआ गणिनाथ गोविंद की वार्षिक पूजा, भंडारे में शामिल हुए सैकड़ो श्रद्धालुश

- मधेशिया वैश्य समाज के कुलगुरू है संत गणिनाथ गोविंद, 

- वैदिक मंत्रोच्चार, हवन, झंडोतोलन के साथ आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

केटी न्यूज/डुमरांव 

मधेशिया वैश्य कानू सभा ने शनिवार को अपने कुलगुरू सह परम संत गणिनाथ गोविंद की वार्षिक पूजा अर्चना की। इस मौके पर परंपरागत तरीके से कलश स्थापना, झंडोतोलन के साथ वैदिक मंत्रोच्चार व हवन के साथ कुलपूज्य देवता की पूजा अर्चना की गई। जबकि विभिन्न स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। यह पूजा डुमरांव व चौगाई के ठोरी पांडेयपुर गांव में शनिवार को एक साथ आयोजित हुई थी।

डुमरांव में पूजा का आयोजन नगर भवन में किया गया था। जिसकी अध्यक्षता प्रताप नारायण गुप्ता व संचालन चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर आजाद ने किया। पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वही वक्ताओं ने उन्हें समाज सुधारक, महान संत तथा आदर्श पुरूष बताया। डुमरांव में पूजा के दौरान

अरुण कुमार, भोला प्रसाद, मदन प्रसाद और पप्पू गुप्ता सहित काफी संख्या में महिला और पुरूष अपने परिजनों के साथ उपस्थित रहे। वही दूसरी तरफ ठोरी पांडेयपुर गांव स्थित काली स्थान पर आयोजित बाबा गणिनाथ पूजा मे रामकिंकर साहु, टेंगारी साहु, सूरज साह, शिवकुमार साह, सर्वजीत साहु, मुनीलाल साहु, तेजु ताबाही एवं मुटूर साहु सहित कई अन्य लोग शामिल रहे तथा पूजा संपन्न कराने में सक्रियता दिखाई।