गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 25 तक रहेंगे बंद

गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए और हीट वेव से बचाव हेतु गाजियाबाद में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 25 तक बंद रहेंगे।

गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 25 तक रहेंगे बंद
School Closed

केटी न्यूज़/गाजियाबाद

गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए और हीट वेव से बचाव हेतु गाजियाबाद में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 25 तक बंद रहेंगे।जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए ये फैसला किया।दिल्ली सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।इसके बाद से स्कूलों को लेकर फैसले लिए जा रहे हैं।इसके बाद से स्कूलों को लेकर फैसले लिए जा रहे हैं।आदेश में कहा गया है आदेश का सख्ती से पालन किया जाए।

बुलंदशहर में 20 मई को 12वीं कर के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। यहां रविवार को तापमान 44 डिग्री के पार चला गया था। हरियाणा में भी जिला उपायुक्तों को स्कूल बंद करने का अधिकार दिया गया है।आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि मौजूदा स्थिति अगले सप्ताह तक बनी रहेगी।उन्होंने  आगे कहा कि यह स्थिति अगले 5 दिनों तक जारी रहेगी। हमने राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 3-4 दिनों तक यूपी में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। हमने कुछ राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।आम तौर पर, मई को सबसे गर्म महीना माना जाता है। यदि उत्तर भारत में वर्षा की कोई गतिविधि नहीं होती है, तो तापमान सामान्य रूप से 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है। अनुमान है कि यह स्थिति अगले सप्ताह तक बनी रहेगी।