दिल्ली-NCR के इन स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

दिल्ली-NCR में आने वाले शहरों के करीब 100 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

दिल्ली-NCR के इन स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
Bomb Threat

केटी न्यूज़/दिल्ली

आज सुबह से दिल्ली-NCR में दहशत का माहौल बना हुआ है।वह इसलिए क्योंकि दिल्ली-NCR में आने वाले शहरों के करीब 100 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।एक Email सर्कुलेट हुई है।जिसमें DPS स्कूलों समेत कई बड़े स्कूलों में बम इंप्लांट होने की सूचना थी।इतना ही नही दिल्ली-NCR के फायर ब्रिगेड दफ्तरों में भी फोन करके कहा गया कि सभी प्राइवेट स्कूलों में बम लगे हैं, जो कुछ ही मिनटों में फट जाएंगे।

 

दिल्ली-NCR के इन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी,इन स्कूलों में आया धमकी भरा ईमेल

DPS द्वारका, वसंत विहार, रोहिणी, नोएडा, नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा, मथुरा रोड, आरके पुरम, कैलाश, सेक्टर-122

मदर मैरी मयूर विहार

संस्कृति स्कूल, दिल्ली

एमिटी स्कूल, पुष्प विहार

आर्मी पब्लिक स्कूल

KP स्कूल ग्रेटर नोएडा

BGS इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-5 द्वारका

सेंट थॉमस स्कूल, सेक्टर-19, गोयला डेयरी

सचदेवा ग्लोबल स्कूल, सेक्टर-18

MBS इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-11

गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, दिल्ली

 

धमकी से भरा ईमेल आने की खबर मिलते ही दिल्ली-NCR पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें डॉग स्कवाड और बम निरोधक दस्ता लेकर स्कूलों में पहुंची। बच्चों को घर भेज दिया गया। स्कूलों का कोना-कोना खंगाला गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। दमकल विभाग ने बताया कि अब तक दिल्ली फायर सर्विस को स्कूलों में बम की धमकी के संबंध में 97 से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं। वहीं, जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ये ईमेल कहां से भेजे गए हैं। प्राथमिक जांच में जानकारी सामने आई है कि धमकी की ईमेल रूस से आई है।एहतियातन बच्चों को बाहर निकाला गया। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। स्कूल अभिभावकों को संदेश भेज रहे हैं। प्रिंसिपल का कार्यालय की तरफ से भेजे जा रहे संदेश में बताया जा रहा है कि स्कूल को एक ईमेल प्राप्त हुआ है, जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरा है। एहतियात के तौर पर हम छात्रों को तुरंत घर वापस भेज रहे हैं।