ट्रक चालक से लूटपाट मामले का तीसरा अपराधी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

ट्रक चालक से लूटपाट मामले का तीसरा अपराधी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

- रोहतास के ट्रक चालक से की गई थी लूट, दो की पूर्व में हो चुकी है गिरफ्तारी

- चौरी थाना क्षेत्र के महावीर गंज मोड़ के पास पकड़ा गया तीसरा अपराधी

केटी न्यूज/आरा

जिले के चौरी थाने की पुलिस ने बीते मार्च माह में रोहतास के ट्रक चालक से लूट मामले में शामिल फरार तीसरे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। वह चौरी थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी धनजी कुमार उर्फ मंगनी है। पुलिस ने उसे रविवार की रात महावीर गंज मोड़ से गिरफ्तार किया। मामले में एसपी प्रमोद कुमार यादव ने सोमवार को प्रेस बयान जारी किया। 

जिसमें एसपी ने बताया कि 30 मार्च, 2023 की अहले सुबह चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी मोड़ के पास बोलेरो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर सीमेंट लेकर अरवल जा रहे ट्रक चालक से पैसे और मोबाइल की लूट की थी। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि दो बदमाश भाग निकला था। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गए पैसे, मोबाइल और गोली बरामद की गयी थी। जिसके बाद से ही पुलिस फरार चल रहे दो अपराधियों की धरपकड़ में जुटी थी। इस बीच रविवार की रात सूचना मिली कि लूटपाट में शामिल तीसरा अपराधी धनजी कुमार उर्फ मंगनी महावीर गंज मोड़ के पास घूम रहा है। उस आधार पर थानाध्यक्ष कुमार रजनी कांत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल चौथे अपराधी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सड़क पर लोहे के किल फेंक ट्रक का टायर किया था पंक्चर :

एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला कि ट्रक चालक से लूटपाट करने वाले गिरोह के अपराधी अंधारी के पास सड़क पर लोहे की किल फेंक पहले टायर पंक्चर करते थे। उसके बाद हथियार का भय दिखाकर चालकों से लूटपाट करते थे। घटना के बाद मौके से पकड़े गए अपराधियों के पास से लोहे के पतर और किल भी बरामद की गयी थी। जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के वर्ना गांव निवासी देवेंद्र कुमार डालमिया से ट्रक पर सीमेंट लेकर अरवल के किंजर जा रहा था। उसी दौरान चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी मोड़ के समीप उनके ट्रक का टायर पंक्चर हो गया। उसके बाद वह उतर कर टायर देखा रहा था। तभी एक बोलेरो पर सवार अपराधी पहुंचे। उनमें तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे दो हजार रुपए और दो मोबाइल लूट लिया था।