शिक्षक लूटकांड का आरोपी जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल अनिरूद्ध राम आर्म्स के साथ गिरफ्तार

शिक्षक लूटकांड का आरोपी जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल अनिरूद्ध राम आर्म्स के साथ गिरफ्तार

- एसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी

- अगस्त महीने में लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे पुलिस के नाक में कर रखा था दम

केटी न्यूज/बक्सर

जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल तथा अगस्त महीने में लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे पुलिस के नाक में दम करने वाले कुख्यात को पुलिस ने दबोच लिया है। उसके पास से एक देशी कट्टा, दो गोली तथा 4500 रूपए नगद बरामद हुए है। उसकी गिरफ्तारी मंगलवार की शाम एसपी द्वारा गठित विशेष टीम ने राजपुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुल के पास से किया है। गिरफ्तार अनिरूद्ध राम उर्फ छोटू पिता नंदलाल राम नया भोजपुर का रहने वाला है। एसपी ने बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी है। उस पर पिछले महीने के 23 अगस्त को राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा में बैंक से रूपए निकाल घर जा रहे

एक शिक्षक से कुख्यात मदन सोनार तथा दो अन्य लूटेरों के साथ मिल लूट की घटना को अंजाम देने के अलावे अकेले अगस्त महीने में ही लूट की आधा दर्जन घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। एसपी ने बताया कि जिले के टॉप टेन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अनिरूद्ध को इसी अभियान के तहत गुप्त सूचना पर राजपुर के गोसाईपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में बक्सर सदर एसडीपीओ गोरख राम, डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, बक्सर सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार, राजपुर थानाध्यक्ष राजेश मालाकार समेत डीआईयू व राजपुर पुलिस टीम के तेज तर्रार पदाधिकारी शामिल थे। 

अगस्त में लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे सुर्खियों में आया था

बता दें कि अगस्त महीने में जिले के अलग थाना क्षेत्रों में लूट की ताबड़तोड़ घटनाए हुई थी। इन घटनाओं में 12 अगस्त को सोनवर्षा ओपी क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट की वारदात के अलावे, 2 अगस्त को धनसोई थाना क्षेत्र में रोहतास के किराना व्यवसायी, 29 अगस्त को सरेंजा में शिक्षक से लूट, 12 अगस्त को ही रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं के साथ ही अनिरूद्ध ने इस वर्ष 21 मार्च को बक्सर नगर थाना क्षेत्र में हुए लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब कुख्यात मदन सोनार समेत गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने के प्रयास में जुट गई है। एसपी ने उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की सराहना की है। 

क्या कहते है एसपी

जिले के टॉप टेन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कुख्यात लूटेरा अनिरूद्ध राम को गिरफ्तार किया गया है। उस पर बक्सर तथा रोहतास में लूट के पांच तथा आर्म्स ऐक्ट के एक सहित कुल छह मामले दर्ज है। - मनीष कुमार, एसपी, बक्सर