सुरक्षा में सेध, पुराना भोजपुर में चोरों ने घर से उड़ाए तीन लाख के आभूषण व 35 हजार नगद रूपए

सर्दी शुरू होते ही चोरों का तांडव शुरू हो गया है। चोरों ने पुलिस गश्त को धत्ता बताते हुए पुराना भोजपुर गांव से बाहर स्थित एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की यह वारदात ग्रामीण राजू सिंह के घर में मंगलवार की रात की है।

सुरक्षा में सेध, पुराना भोजपुर में चोरों ने घर से उड़ाए तीन लाख के आभूषण व 35 हजार नगद रूपए

- बांस के सहारे घर में प्रवेश किए चोर, सो रहे लोगों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया घटना को अंजाम, गुत्थी सुलझाने आई एसएफएल की टीम

केटी न्यूज/डुमरांव

सर्दी शुरू होते ही चोरों का तांडव शुरू हो गया है। चोरों ने पुलिस गश्त को धत्ता बताते हुए पुराना भोजपुर गांव से बाहर स्थित एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की यह वारदात ग्रामीण राजू सिंह के घर में मंगलवार की रात की है। घरवालों को इसकी जानकारी सुबह में हुई। इसके बाद पीड़ित गृह स्वामी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल के बाद गुत्थी सुलझाने के लिए एसएफएल टीम का सहारा लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार राजू सिंह गांव से बाहर अपना घर बनाए है। मंगलवार की रात वे अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो रहे थे। इसी दौरान देर रात्रि उनके घर के दरवाजे पर पहुंच उसे बाहर से बंद कर दिया तथा बांस बल्ला लगा अंदर प्रवेश कर घर में बक्से व बिफकेश उठा ले गए, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण के अलावे कीमती कपड़े भी थे। सुबह में गांव से बाहर एक बागीचे में घर से चोरी गया बक्सा व ब्रिफकेश को पुलिस ने बरामद किया। हालांकि, उसमें रखे आभूषण व कपड़े गायब थे। गृह स्वामी राजू की मानें तो चोरों ने उसकी पत्नी के सोने के मंगलसूत्र, दो मंगटीका, एक सिकड़ी, चांदी की पायल समेत करीब तीन लाख रूपए मूल्य के गहनों के अलावे ब्रिफकेश में रखे 35 हजार रूपये नगद तथा एक मोबाइल फोन चुरा लिए है। चोरी की इस वारदात के बाद पूरा परिवार मायूश है। राजू का कहना है कि वह पैसा कमाने दुबई गया था, दो वर्ष पूर्व आने पर हाड़तोड़ मेहनत कर जैसे तैसे घर बनाया था तथा पत्नी के आभूषण भी बनवाए थे, लेकिन चोरों ने उसके अरमान पर पानी फेर दिया है।  

सुबह में नींद खुलने पर हुई घटना की जानकारी

सुबह में जब गृह स्वामी की नींद खुली तथा दरवाजा खोलना चाहा तो उनका दरवाजा बाहर से बंद मिला जबकि घर के सामान बिखरे पड़े थे। तब उसने पड़ोसी को फोन कर दरवाजा खुलवाया। जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई, दर्जनों की संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे। इस दौरान किसी ने बागीचे में पड़े बक्से व ब्रिफकेश की जानकारी भी राजू को दी। 

वही जानकारी मिलते ही नया भोजपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने एसएफएल टीम का सहारा लिया है।

सर्द रातों में बढ़ जाती है चोरी की वारदात

बता दें कि सर्दी की रात में चोरी की वारदात बढ़ जाती है। इस बार अभी सर्दी ठीक से शुरू भी नहीं हुई है कि चोरों का तांडव शुरू हो गया है। इसके पहले भी सर्दी के मौसम में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है। वही इस बार भी सीजन के शुरूआत में ही चोरों ने पुराना भोजपुर में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्शा आम लोगों के साथ ही पुलिस को भी तगड़ी चुनौती दी है। चोरी की इस वारदात के बाद ग्रामीणों में चोर उचक्कों का भय बना हुआ है। 

कहते है ओपी प्रभारी

इस संबंध में नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पीड़ित का आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही घटना में शामिल चोरों को पकड़ लिया जाएगा।