लूट की योजना बना रहे अपराधी कट्टे के पकड़ाए पूछताछ में पांच चोरी की पांच बाइक बरामद

लूट की योजना बना रहे अपराधी कट्टे के पकड़ाए पूछताछ में पांच चोरी की पांच बाइक बरामद

केटी न्यूज/ डुमरांव

पिछले कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई थी। आए दिन कोई न कोई चोरी के मामले दर्ज होते रहे थे। हलांकि बीच-बीच में उद्भेदन भी हुआ। वहीं सबसे बड़ी उद्भेदन सोमवार की दोपहर हुई। जिसकी जानकारी डुमरांव एसडीपीओ सह एएसपी राज ने डुमरांव थाने में प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि जब डुमरांव गुप्त सूचना मिली कि लूट  अपराधी लूट की योजना बना रहा है। जिसकी सूचना के आधार पर डुमरांव थाना पुलिस की एक टीम बनाकर स्टेशन इलाके भेजा गया। जहां वह पुलिस को देखते ही भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने मशक्कत करते हुए पकड़ा। जिसके बाद सर्च किया गया तो उसके पास एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुई। जिसके बाद डुमरांव थाना लाया गया। जिसके बाद पूछताछ हुई तो उसकी पहचान चक्की निवासी दीपक कुमार पिता  के रूप में हुई। उसने अपने चार साथियों के नाम बताए जिसमें पिंटू केसरी पिता मूल रूप से मुगांव का रहने वाला है। परन्तु डुमरांव में लोग रहते है। जबकि तीन अपराधी नया भोजपुर के रहने वाले है। जिसमें सचिन केसरी, सुरज कुमार व आदिल खां है। जब उनलोगों के यहां छापेमारी की गई तो उनके निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक बरामद हुई।

जबकि चोरी के ही दो मोबाइल भी बरामद किए गए है। पूछताछ के बाद सभी लोगों को जेल भेज दिया गया। बरामद बाइक में डुमरांव थाना क्षेत्र के महरौरा गांव के पास लूटी गई होमगार्ड जवान की पैसन प्रो गाड़ी बरामद हुई। इसके अलावे बगेन गोला थाना क्षेत्र में लूटी गई बाइक व मोबाइल बरामद किया गया। धनबाद बैंक मोड़ से लूटी गई अपाची बाइक भी इनके पास मिली। वहीं डुमरांव थाना क्षेत्र से चोरी की गई होन्ड़ा साइन मोटरसाइकिल बरामद हुआ।

एएसपी राज ने बताया कि ये लोग लूट की घटना अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करते थे। जिसके कारण भनक नही लगती थी। वहीं छापेमारी टीम में डीआईयू प्रभारी राजेश मलाकार, नया भोजपुर ओपी प्रभारी सुबोध कुमार, बगेन थानाध्यक्ष अमित कुमार, नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, कृष्णाब्रम्ह थानाध्यक्ष संतोष कुमार, अद्यौगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के अलावे एसआई दिनेश कुमार सिंह, डीआईयू पुलिसकर्मी मनीष कुमार, संतोष कुमार व जितेन्द्र कुमार के सहित अन्य चार पुलिस कर्मी मौजूद थे।